Loading election data...

पाकिस्तान की ‘मृत महिला’ ने लगाया बीमा कंपनियों को 1.5 मिलियन डॉलर का चूना, जानिये क्या है पूरा मामला

देश दुनिया में जालसाजी के आये दिन नये नये मामले आते रहते हैं. लेकिन पाकिस्तान की महिला ने ऐसी जालसाजी कर दी जिसे देखकर सब हैरत में पड़ गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2020 10:10 AM

देश दुनिया में जालसाजी के आये दिन नये नये मामले आते रहते हैं. लेकिन पाकिस्तान की महिला ने ऐसी जालसाजी कर दी जिसे देखकर सब हैरत में पड़ गये. यहीं नहीं, महिला की जालसाजी के कारण लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को 11 करोड़ का चूना भी लग गया. हालांकि ऐसा करने में डॉक्टर समेत कुछ अधिकारियों की भी मिली भगत थी, जिसने आरोपी महिला की मदद की थी. लेकिन मामलाउजागर होने के बाद सब हैरान है कि कैसे महिला ने फर्जी दस्तावेज बनाकर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को चूना लगा दिया.

मामला पाकिस्तान का है. जहां साल 2011 में एक खारबे नाम की महिला ने पहले तो जाली मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया. फिर उसने जालसाजी कर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कंपनी से 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 11 करोड़ रुपये) का लाइफ इंश्योरेंस हासिल कर लिया. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के पैसे से महिला ने सुविधा के सभी साधन भी जुटाये और कई बार विदेश यात्राएं भी की. लेकिन किसी की पकड़ में नहीं आयी यह शातिर महिला.

दरअसल, इस शातिर महिला ने पाकिस्तान में डॉक्टर और कुछ स्थानीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत के रूप में मोटी रकम दी. उसके बाद इनके सहयोग से महिला ने अपने नाम पर जारी किया हुआ मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया. मृत्यु दस्तावेजों में इस बात का भी जिक्र किया गया कि महिला को दफनाया जा चुका है. उसके बाद इस प्रमाणपत्र को आधार बनाकर उस शातिर महिला के बच्चों ने 1.5 मिलियन डॉलर (करीब 23 करोड़ पाकिस्तानी रुपए) के दो लाइफ इंश्योरेंस भुगतान करने का का दावा पेश.

यह जानकर सबको बड़ा अचरज होगा की मृत घोषित किए जाने के बाद इस महिला ने कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 10 से ज्यादा बार विदेश यात्रा की है. लेकिन वो किसी की पकड़ में नही आई. बताया जा रहा है कि महिला ने ऐसा करने के लिए जाली दस्तावेजों का प्रयोग किया था, लेकिन कोई भी एयरलाइन इस धोखाधड़ी का पता नहीं लगा पाया.

पाक अधिकारियों का कहना है कि इस महिला ने कुछ पांच देशों का दौरा किया, लेकिन हर बार वह पाकिस्तान लौट आई. लेकिन जब अमेरिकी जांच अधिकारी को इस महिला पर शक हुआ तो एक एक कर कलई खुलने लगी. अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान अधिकारियों को इस महिला के बारे में जानकारी दी और सतर्क किया इसके बाद बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की बात सामने आयी.

फिलहाल एफआईए मानव तस्करी सेल इस महिला के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सेल ने महिला और बेटे व बेटी समेत एक डॉक्टर और कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. इसके अलावा और भी सबूत खंगाले जा रहे है.

Next Article

Exit mobile version