13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chinmay Das Case: बांग्लादेश में चिन्मय दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक

Chinmay Das Case: राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की जानकारी साझा करते हुए वकील की तस्वीर पोस्ट की और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का आग्रह किया.

Chinmay Das Case: इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हिंदू पुजारी चिन्मय दास प्रभु के वकील रमन रॉय पर कट्टरपंथियों ने जानलेवा हमला किया है. आरोप है कि हमलावर उनके घर में घुस गए, जमकर तोड़फोड़ की और उन्हें बेरहमी से पीटा. इस हमले में गंभीर रूप से घायल रमन रॉय को आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की जानकारी साझा करते हुए वकील की तस्वीर पोस्ट की और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि रमन रॉय की “गलती” केवल इतनी थी कि वह कोर्ट में चिन्मय दास का बचाव कर रहे थे. हालांकि, इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.

बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों की घटनाएं लगातार चिंता बढ़ा रही हैं. मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के दौरान कट्टरपंथियों के हमले और हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. मंदिरों में तोड़फोड़ और धार्मिक स्थलों पर हमले अब आम हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में कहर बरसाएंगे ट्रंप! 20 जनवरी तक का अल्टीमेटम

गौरतलब है कि चिन्मय दास को बांग्लादेश सरकार ने राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद जेल में उनसे मिलने पहुंचे अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश की आलोचना हो रही है. कई देशों में इस्कॉन और हिंदू समुदायों ने विरोध प्रदर्शन किए हैं. कनाडा में भी हिंदुओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ रैली निकाली.

भारत ने भी बांग्लादेश सरकार को कड़ा संदेश दिया है, जिसमें चिन्मय दास की गिरफ्तारी की निंदा की गई और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई. हिंदुओं पर हो रहे इन हमलों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बांग्लादेश की छवि को गंभीर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें