24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया : दमिश्क में सड़क किनारे लैंडमाइंस विस्फोट, सेना की बस को चपेट में आने से 13 की मौत, 3 घायल

खबर में बताया गया कि धमाका उस समय हुआ, जब लोग अपने काम पर और बच्चे स्कूल जा रहे थे. हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

दमिश्क : सीरिया की राजधानी दमिश्क में बुधवार को सड़क के किनारे जमीन के अंदर बिछाए गए दो बम (लैंडमाइंस बम) में विस्फोट हो गया. सेना की बस को चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए. सीरिया के सरकारी टीवी चैनल पर दिखाई जा रही फुटेज में मध्य दमिश्क में विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुई बस नजर आ रही है.

खबर में बताया गया कि धमाका उस समय हुआ, जब लोग अपने काम पर और बच्चे स्कूल जा रहे थे. हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. विस्फोट एक पुल के नीचे मुख्य बस ट्रांजेक्शन प्वाइंट पर हुआ, जहां वाहन एकत्रित होकर राजधानी के विभिन्न इलाकों के लिए निकलते हैं. सरकारी बलों के उपनगरों पर नियंत्रण वापस लेने के बाद से दमिश्क में हाल के वर्षों में इस तरह के हमले कम हो गए हैं. पहले ये उपनगर विद्रोहियों के कब्जे में थे.

राष्ट्रपति बशर असद की सेना ने अब सीरिया के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है, क्योंकि उनके सहयोगियों रूस और ईरान ने उनके पक्ष में शक्ति संतुलन को बनाए रखने में काफी मदद की है. मार्च 2011 में शुरू हुए सीरिया के संघर्ष में अब तक करीब 3,50,000 से अधिक लोग मारे गए और देश की करीब आधी आबादी विस्थापित हुई है.

Also Read: सीरिया से ट्रेनिंग लेकर नेपाल बॉर्डर से यूपी में घुसपैठ करने की फिराक में PFI के 12 सदस्य, बिहार बॉर्डर तक अलर्ट

सीरिया के सरकारी मीडिया ने अगस्त में भी बताया था कि शॉर्ट सर्किट के कारण सैनिकों को ले जा रही एक बस के गैस टैंक में विस्फोट हो गया था, जिसमें एक की मौत हुई और तीन घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें