रोम : यूरोप में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 500 के पार हो गई. इनमें से सबसे अधिक मौतें इटली में हुई है. इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि 97 और लोगों की मौत के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 463 पहुंच गई है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने एक चौथाई आबादी की आवाजाही पर रोक सहित कई कड़े कदम उठाए हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यूरोप में सोमवार तक कोराना वायरस से 511 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए अपने सरकारी आवास पर सरकार के समन्वय एजेंसियों के साथ आपात बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने इससे निपटने के लिए चार स्तरीय रणनीति के तहत तैयारियां शुरू करने की घोषणा की.
इस बीच, अमेरिका के स्वास्थ्य एजेंसियों ने सोमवार को बुर्जुगों और बीमारों सहित उन लोगों को जिन्हें संक्रमण का सबसे अधिक खतरा है घर में खाने-पीने के सामान और दवाओं का पर्याप्त भंडार रखने की अपील की. रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करें कि उच्च रक्तचाप, डायबिटीज और बुखार एवं अन्य लक्षणों के इलाज में इस्तेमाल दवाओं, जरूरी वस्तुओं और खाद्य सामग्री का पर्याप्त भंडारण हो ताकि आप लंबे समय तक घर के भीतर ही रहने के लिए तैयार रह सके. एएफपी धीरज रंजन