Israel-Hezbollah: संघर्ष विराम के बावजूद इजरायल-हिजबुल्लाह में हिंसा जारी, लेबनान में 11 की मौत

Israel-Hezbollah: हिजबुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि इजरायल के खिलाफ उसने केवल रक्षात्मक और चेतावनी देने के लिए हमले किए. उसने यह भी आरोप लगाया कि इजरायल बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.

By Aman Kumar Pandey | December 3, 2024 11:14 AM
an image

Israel-Hezbollah: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हाल ही में हुए संघर्ष विराम के बावजूद, लेबनान में दोनों पक्षों के बीच तनाव जारी है. सोमवार को इजरायली सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में लेबनान में 11 लोगों की मौत हो गई. इजरायल ने दावा किया कि हिजबुल्लाह ने इजरायल पर कुछ प्रोजेक्टाइल्स दागे, जिसके जवाब में उसने यह कार्रवाई की.

इजरायली सेना के अनुसार, हिजबुल्लाह ने इजरायल की सीमा के पास दो मिसाइलें दागीं. इन हमलों के चलते इजरायल सरकार ने उत्तरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को घर लौटने से रोक दिया है. यह पहली बार है जब हिजबुल्लाह ने 60-दिन के प्रभावी युद्धविराम के बाद इजरायली फोर्स को निशाना बनाया है.

इसे भी पढ़ें: ऊंट ने की बाइक की सवारी, देखें वीडियो 

हिजबुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि इजरायल के खिलाफ उसने केवल रक्षात्मक और चेतावनी देने के लिए हमले किए. उसने यह भी आरोप लगाया कि इजरायल बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. हिजबुल्लाह ने यह आरोप भी लगाया कि इस मुद्दे पर मध्यस्थों से शिकायतें करना व्यर्थ रहा.

दूसरी ओर, इजरायल का कहना है कि उसने हिजबुल्लाह के हमलों का जवाब देते हुए उसके लड़ाकों, बुनियादी ढांचे और रॉकेट लॉन्चरों को निशाना बनाया. इजरायली सेना ने दावा किया कि हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए प्रोजेक्टाइल्स खुले क्षेत्रों में गिरे और किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में चिन्मय दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक

युद्धविराम के बावजूद लेबनान में हालात शांत नहीं हो सके हैं. संघर्ष विराम इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच एक साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से लागू किया गया था. लेकिन इसके बावजूद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर संघर्ष विराम उल्लंघन के आरोप लगाते हुए इसे तोड़ते नजर आ रहे हैं. शांति स्थापित करने के प्रयासों के बावजूद दोनों पक्षों की आक्रामकता से क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ रही है.

Exit mobile version