दुश्मनी के बावजूद इन वस्तुओं के लिए पाकिस्तान पर निर्भर! है भारत, एक का हर घर में होता इस्तेमाल
India-Pakistan:भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध 5 अगस्त 2019 के बाद से बेहद खराब हो चुके हैं, जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया.
India-Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध 5 अगस्त 2019 के बाद से बेहद खराब हो चुके हैं, जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया. इसके बाद पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से दोनों देशों के बीच व्यापार को बंद करने की घोषणा की. इससे पहले 2016 में उरी हमले के बाद भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा था, जिसका प्रभाव व्यापार पर पड़ा. हालांकि व्यापारिक संबंध खत्म होने और गहरे मतभेदों के बावजूद, दोनों देश आज भी एक-दूसरे से कई महत्वपूर्ण वस्तुओं का आयात-निर्यात करते हैं, जो उनके लिए आवश्यक हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, 2018-19 के दौरान भारत से पाकिस्तान को 2066.56 मिलियन डॉलर का निर्यात हुआ, जबकि पाकिस्तान से भारत ने 494.87 मिलियन डॉलर का आयात किया. भारत से पाकिस्तान को निर्यात की जाने वाली प्रमुख वस्तुओं में कपास, ऑर्गेनिक केमिकल्स(Organic Chemicals), पशु चारा, खाद्य उत्पाद(Food Products), सब्जियां, प्लास्टिक सामग्री, मानव निर्मित फाइबर, कॉफी, चाय, मसाले, रंग, तिलहन, डेयरी उत्पाद और फार्मास्यूटिकल्स शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: गैर मर्द संग पत्नी को पति ने रंगेहाथ पकड़ा, लेकिन खुद गया जेल, जानिए क्यों?
वहीं, पाकिस्तान से भारत को आयात होने वाले प्रमुख उत्पादों में तांबा और उससे बने सामान, खाद्य फल और मेवे, सेंधा नमक, कपास, सल्फर, मिट्टी और पत्थर, जैविक रसायन, खनिज ईंधन, प्लास्टिक उत्पाद, ऊन, कांच की वस्तुएं, कच्ची खाल और चमड़ा शामिल थे. हालांकि, 2019 में पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से इस व्यापार पर रोक लगा दी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच इन वस्तुओं का व्यापार बंद हो गया. फिर भी, मानवीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ सामानों का आयात-निर्यात अब भी जारी है.
मानवीय जरूरतों को देखते हुए, भारत पाकिस्तान से सेंधा नमक, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, मुल्तानी मिट्टी, तांबा, तांबे के उत्पाद, चमड़े का सामान, मिनरल फ्यूल, प्लास्टिक के सामान, फल, ऊन, चूना पत्थर, ड्राई फ्रूट्स, कॉटन, चश्मों के लेंस और ऑर्गेनिक केमिकल्स का आयात करता है. इनमें सेंधा नमक एक ऐसी वस्तु है, जिसके लिए भारत मुख्य रूप से पाकिस्तान पर निर्भर था.
इसे भी पढ़ें: जयपुर में RSS कार्यक्रम पर चाकू-डंडों से हमला, 7-8 लोग घायल
भारत में व्रत के दौरान सेंधा नमक का व्यापक उपयोग होता है, और यह भारतीय घरों में रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है. पाकिस्तान से आने वाले सेंधा नमक की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग दिल्ली, कोच्चि, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहरों में होती है. हालांकि, हाल के वर्षों में भारत ने पाकिस्तान से सेंधा नमक का आयात काफी कम कर दिया है. भारत ने सऊदी अरब को विकल्प के रूप में चुना और अब वहां से सेंधा नमक मंगाना शुरू कर दिया है. इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स (Indian Bureau of Mines) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में भारत ने 74,457 टन सेंधा नमक का आयात किया था. इसमें से 74,413 टन यानी 99% से भी ज्यादा सेंधा नमक पाकिस्तान से ही आया था, लेकिन 2019-20 से सऊदी अरब से इसका आयात शुरू कर दिया गया.