Loading election data...

तुर्की में विनाशकारी भूकंप, चंद लम्हों में ढह गई कई मंजिला इमारतें, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

जैसे-जैसे मलबा हट रहा है मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है. घायलों से अस्पताल पटा हुआ है. आसमान से सिर उठाकर बात करते इमारत सैकड़ों जिंदगी को लीलकर अब धूल फांक रहे हैं. तबाही का यही मंजर सीरिया में भी नजर आया. वहां भी भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं.

By Pritish Sahay | February 6, 2023 8:29 PM

तुर्की में सोमवार की सुबह अपने साथ तबाही लेकर आयी. पूरा शहर भूकंप से झटकों से हिल रहा था. ठंड में लोग बदहवास इधर से उधर भाग रहे थे. हर तरफ तबाही का मंजर था. दक्षिण पूर्वी तुर्की  और दक्षिण सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने हर ओर तबाही मचा दी. 1500 से अधिक लोग काल के गाल में समा गये. वहीं, सैकड़ों इमारत जमींदोज हो गये. रह गई थी तो बस चीख पुकार और मातम मनाते लोग.

इतनी बड़ी तबाही के बाद जोर शोर से राहत और बचाव कार्य चल रहा है. जैसे-जैसे मलबा हट रहा है मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है. घायलों से अस्पताल पटा हुआ है. आसमान से सिर उठाकर बात करते इमारत सैकड़ों जिंदगी को लीलकर अब धूल फांक रहे हैं. तबाही का यही मंजर सीरिया में भी नजर आया. वहां भी भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं. सोमवार को आया भूकंप इतना ताकतवर था कि इसके झटके  ग्रीस, जॉर्डन, सीरिया, इराक, लेबनान, मिस्र समेत कई और देशों में महसूस किए गए.

तुर्की में जितना शक्तिशाली भूकंप आया था उतनी ही भीषण वहां तबाही मची है. हर तरफ चीख-पुकार सुनाई दे रही है. सड़कों पर लोग बदहवास खड़े होकर अपने आशियाने को जमींदोज होते देखते रहे. लेकिन कुदरत की शक्ति के आगे सारी जद्दोजहद बेकार हो गई. भूकंप से जिस तरह बड़ी-बड़ी इमारत जमींदोज हो रहे थे वो दृश्य किसी डरावने सपने से कम नहीं था. वीडियो देखकर आप भी खोफजदा हो जाएंगे. 

Also Read: Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप से भारी तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 1500, हजारों घर ध्वस्त

भूकंप के बाद हर ओर दिखी तबाही ही तबाही

देखते ही देखते जमींदोज हो गई इमारत

दूर-दूर तक दिखी सिर्फ तबाही

देखते ही देखते ढेर हो गयी इमारत

https://twitter.com/cherry7321/status/1622590057398865922

Next Article

Exit mobile version