26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान में भारी बाढ़ से मची तबाही, इतने लोगों की गयी जान

लगातार बारिश के कारण जापान का दक्षिणी इलाका बाढ़ से जूझ रहा है, इससे तकरीबन 60 लोगों की जान चली गयी है

लगातार बारिश के कारण जापान का दक्षिणी इलाका बाढ़ से जूझ रहा है और अब बुधवार से उत्तरपूर्वी जापान में भी भारी बारिश शुरू हो गई. इससे यहां नदियां उफान पर हैं और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. मकानों तथा सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. पिछले कई दिनों में बाढ़ में कम से कम 58 लोग मारे गए हैं. बुधवार सुबह तक मध्य जापान के नगानो और गिफू के कुछ इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

एनएचके टेलीविजन में दिखाई गई तस्वीरों के अनुसार हिदा नदी उफान पर है और तट को तोड़ते हुए नदी के पास के राष्ट्रीय राजमार्ग को इसने क्षतिग्रस्त कर दिया. मध्य जापान के दूसरे शहर गेरो में नदी का पानी नदी के ऊपर बने पुल के ठीक नीचे पहुंच गया है. तकायामा शहर में कई घर मिट्टी धंसने से तबाह हो गए. यहां पेड़ उखड़ गए मलबा बिखरा हुआ है. यहां रहने वालों के बारे में तत्काल कुछ पता नहीं चल पाया है.

देश भर में लगभग 36 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई थी, हालांकि यह अनिवार्य नहीं है और आश्रय लेने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. भारी बारिश से मरने वालों का आंकड़ा बुधवार को 58 पर पहुंच गया. इनमें से ज्यादातर लोग सर्वाधिक प्रभावित कुमामेटो प्रांत के हैं.

Posted By : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें