‘डेक्सामेथासोन’ कोरोना से बचाव में कारगर दवा
ब्रिटेन में शोधकर्ताओं का कहना है कि पहला ऐसा प्रमाण मिला है कि एक दवा कोविड-19 के मरीजों को बचाने में कारगर हो सकती है.
ऑक्सफोर्ड : ब्रिटेन में शोधकर्ताओं का कहना है कि पहला ऐसा प्रमाण मिला है कि एक दवा कोविड-19 के मरीजों को बचाने में कारगर हो सकती है. डेक्सामेथासोन नामक स्टेराइड के इस्तेमाल से गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मृत्यु दर एक तिहाई तक घट गयी. अध्ययन के मुताबिक 2104 मरीजों को दवा दी गयी और उनकी तुलना 4321 मरीजों से की गयी, जिनकी साधारण तरीके से देखभाल हो रही थी. दवा के इस्तेमाल के बाद श्वसन संबंधी मशीनों के साथ उपचार करा रहे मरीजों की मृत्यु दर 35 प्रतिशत तक घट गयी.
जिन लोगों को ऑक्सीजन की सहायता दी जा रही थी, उनमें भी मृत्यु दर 20 प्रतिशत कम हो गयी. ऑक्सफोर्ड विवि के शोधकर्ता पीटर होर्बी ने कहा कि ये उत्साहजनक नतीजे हैं. मृत्यु दर कम करने व ऑक्सीजन की मदद वाले मरीजों को इसका फायदा हुआ. इसलिए ऐसे मरीजों के लिए डेक्सामेथासोन का इस्तेमाल होना चाहिए. डेक्सामेथासोन दवा महंगी भी नहीं है और जान बचाने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है.
राज्य में 34 पॉजिटिव मिले, 121 हुए स्वस्थ : रांची. झारखंड में मंगलवार को 34 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 121 स्वस्थ भी हुए. राज्य में कुल 1839 संक्रमित मिले चुके हैं. जबकि 1121 स्वस्थ हो चुके हैं. मंगलवार को सिमडेगा से 24, रांची से तीन, जमशेदपुर व रामगढ़ से दो-दो , लोहरदगा, गढ़वा और गुमला से एक-एक संक्रमित मिले हैं. झारखंड में रिकवरी रेट रिकवरी रेट 60.95 प्रतिशत हो गया है. जबकि मृत्यु की दर 0.49 प्रतिशत है.
टाटीसिलवे व लालपुर से मिले पॉजिटिव : टाटीसिलवे से एक युवक संक्रमित मिला है. वह दिल्ली से लौटा है. वहीं लालपुर की महिला भी पॉजिटिव मिली है. वह रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी. दूसरी ओर रिम्स से ही धनबाद की एक महिला भी पॉजिटिव मिली है.