13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी खुफिया सर्विस की निदेशक चीटल ने दिया इस्तीफा, ट्रंप पर हुए हमले को बताया था एजेंसी की नाकामी

US News: अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के 10 दिनों के बाद उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. बता दें, हमले के बाद उन्होंने माना था कि ट्रंप पर अटैक एजेंसी की नाकामी थी.

US News: अमेरिकी खुफिया सेवा की निदेशक किंबरले चीटल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास की घटना के करीब 10 दिनों के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चीटल ने विभाग के सहयोगियों को किए गए ई-मेल में यह जानकारी दी. चीटल ने मंगलवार को अपने ई-मेल में कहा कि मैं सुरक्षा चूक की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं. हाल की घटनाओं को देखते हुए भारी मन से मैंने निदेशक पद से इस्तीफा देने का कठिन निर्णय लिया है.

ट्रंप पर हमले की घटना के बाद से ही खुफिया सेवा पर गंभीर चूक करने के आरोप लग रहे थे. इसे लेकर अगस्त, 2022 से ही निदेशक पद संभाल रहीं चीटल पर इस्तीफा देने का चौतरफा दबाव था. एक दिन पहले ही चीटल ने सांसदों के समक्ष स्वीकार किया था कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या का प्रयास, 1981 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को गोली मारे जाने की घटना के बाद से सबसे गंभीर सुरक्षा चूक है.

चीटल ने ट्रंप की हत्या के प्रयास को लेकर सदन की निगरानी व जवाबदेही समिति के समक्ष अपनी पेशी के दौरान यह बात स्वीकार की, जिसमें शामिल दो भारतीय अमेरिकी सांसदों राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना समेत विभिन्न संसद सदस्यों ने उनसे सवाल पूछे. चीटल ने कहा कि 13 जुलाई को हुए हत्या के प्रयास के मामले में उनकी एजेंसी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के अपने मिशन में नाकाम रही.

Also Read: बजट से नाराज विपक्ष करेगा विरोध, I.N.D.I.A की बैठक में हुआ फैसला, संसद की सीढ़ियों पर कल होगा प्रदर्शन

Budget 2024: बजट में क्या है खात, देखिये वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें