इस साल 12 नवंबर को देश में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इस अवसर पर भारत में छुट्टी रहती है. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उसके अनुसार दिवाली के अवसर पर न्यूयॉर्क शहर में स्कूल की छुट्टी हो सकती है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है. अखबार ने एक रिपोर्ट में न्यूयॉर्क राज्य विधायिका के पारित विधेयक के हवाले से यह खबर दी है.
बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क शहर ने दिवाली त्योहार पर शहर के स्कूलों में छुट्टी को लेकर विधायक पारित कर दिया है. न्यूयॉर्क राज्य विधानमंडल ने भारतीय त्योहार को शहर में एक स्कूल की छुट्टी बनाने के लिए पिछले सप्ताह विधेयक को मंजूरी देने का काम किया है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह अमेरिका के दौरे पर जानें वाले हैं. इससे पहले यह अच्छी खबर सामने आयी है.
आगे की बात करें तो अब बिल न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल के पास जाएगा, यदि वह इसे कानून बनाने के लिए इस पर हस्ताक्षर कर देंगे तो दिवाली के दिन छुट्टी मिल जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले 2021 और 2022 में बिल को पास कराने के दो प्रयास किये गये थे. हालांकि दोनों प्रयास विफल रहे थे. बिल को विधानसभा सदस्य जेनिफर राजकुमार ने पेश किया था. उन्होंने कहा कि बिल पास होने पर दक्षिण एशियाई समुदाय का सपना पूरा हो जाएगा.
अमेरिका में अभी तक दिवाली को नेशनल हॉलीडे घोषित नहीं किया गया है. पिछले महीने, अमेरिकी सांसद ग्रेस मेंग ने दिवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए एक विधेयक पेश किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि दिवाली दिवस अधिनियम पारित हो जाता है, तो त्योहार अमेरिका में 12 वीं संघ द्वारा मान्यता प्राप्त अवकाश बन जाएगा.
Also Read: Bank Holidays: 2023 में कब है होली, दिवाली, दशहरा, छठ ? यहां देखें सालभर की छुट्टी का लिस्ट
आपको बता दें कि अप्रैल में, पेन्सिलवेनिया ने दिवाली को एक आधिकारिक अवकाश के रूप में घोषित किया था, सीनेटर निकिल सावल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीनेट ने सर्वसम्मति से दिवाली को आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता देने के लिए मतदान किया! प्रकाश और जुड़ाव के इस त्योहार को मनाने वाले सभी पेंसिल्वेनियावासियों के लिए यह अच्छी खबर है. दिवाली के त्योहार को मनाने वालों को दिल से स्वागत है.