न्यूयॉर्क के स्कूलों में भी अब मिलेगी दीवाली की छुट्टी, मेयर एडम्स ने दी बधाई
इस वर्ष से न्यूयॉर्क शहर के पब्लिक स्कूलों में दीवाली की छुट्टी रहेगी. न्यूयॉर्क की प्रतिनिधि सभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार ने कहा कि दो दशकों से अधिक समय से, दक्षिण एशियाई और भारतीय-कैरिबियाई समुदाय ने इस पल के लिए संघर्ष किया है.
न्यूयॉर्क शहर में रोशनी के त्योहार दीवाली पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी. अधिकारियों ने यह घोषणा करते हुए इसे भारतीय समुदाय सहित शहर के निवासियों के लिए एक जीत बताया. न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि उन्हें गर्व है कि राज्य के सदन और राज्य के सीनेट ने न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल में दीवाली पर छुट्टी रखने संबंधी विधेयक को पारित कर दिया है. उन्होंने सिटी हॉल से की गई एक विशेष घोषणा में कहा, हमें विश्वास है कि गवर्नर इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप देंगे. एडम्स ने कहा, यह एक जीत है. केवल भारतीय समुदाय के महिला व पुरुषों और दिवाली मनाने वाले सभी समुदायों की नहीं, बल्कि यह न्यूयॉर्क की जीत है.
Diwali to become school holiday in New York City
Read @ANI Story | https://t.co/KzlGumkwpc#Diwali #NewYorkCity #US #SchoolHoliday pic.twitter.com/FzxUFQN8Sn
— ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2023
पब्लिक स्कूलों में दीवाली की रहेगी छुट्टी
इस वर्ष से न्यूयॉर्क शहर के पब्लिक स्कूलों में दीवाली की छुट्टी रहेगी. न्यूयॉर्क की प्रतिनिधि सभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार ने कहा कि दो दशकों से अधिक समय से, दक्षिण एशियाई और भारतीय-कैरिबियाई समुदाय ने इस पल के लिए संघर्ष किया है. जेनिफर न्यूयॉर्क राज्य की प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं. उन्होंने कहा, आज, मेयर और मुझे पूरी दुनिया के सामने खड़े होकर यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अब से दीवाली पर न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों में हमेशा छुट्टी रहेगी. जेनिफर ने कहा कि दीवाली की छुट्टी को कानून में शामिल किया जाना चाहिए. समुदाय और प्रवासी नेताओं के साथ-साथ शहर के अधिकारियों व सांसदों के बीच एडम्स ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर लगातार बदल रहा है और दुनियाभर के समुदायों का स्वागत कर रहा है.
बढ़ा रहे सोच का दायरा
न्यूयॉर्क सिटी स्कूल के चांसलर डेविड बैंक्स ने कहा कि शहर में स्कूली बच्चों के लिए दीवाली की छुट्टी की घोषणा करना, दीवाली पर स्कूल बंद रखने से ज्यादा इस बात पर जोर देता है कि हम अपनी सोच का दायरा बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हम उन्हें दीवाली तथा उसके इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं. बैंक्स ने कहा, मैं उन सभी बच्चों, परिवारों और न्यूयॉर्क शहर के आसपास के समुदायों के लिए खुश हूं, जो इस त्योहार की विरासत तथा इतिहास के बारे में और अधिक जान पाएंगे.