Loading election data...

अमेरिका में दिवाली पर रहेगा नेशनल हॉलीडे! सदन में पेश होगा बिल, इन देशों में रहती है दीपावली की धूम

रौशनी का त्योहार दिवाली भारत समेत दुनिया के कई देशों में बड़े धूमधान से मनाया जाता है. अमेरिका में भी दीपावली की धूम दिखाई देती है. ऐसे में खबर है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन अमेरिका में दिवाली के दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर सकते हैं?

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 12:08 PM

Diwali in America: रौशनी का त्योहार दिवाली भारत समेत दुनिया के कई देशों में बड़े धूमधान से मनाया जाता है. अमेरिका में भी दीपावली की धूम दिखाई देती है. ऐसे में खबर है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन अमेरिका में दिवाली के दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर सकते हैं? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए सांसद अमेरिकी संसद में बिल पेश करने जा रहे हैं. बिल अगर मंजूर हो जाता है तो अब हर साल अमेरिका में दिवाली के दिन राष्ट्रीय अवकाश रहेगा.

गौरतलब है कि अमेरिका में डेमोक्रेट सांसद के साथ इंडिया कॉकस के सदस्य इस मुहिम में शामिल हैं. वहीं, अमेरिका में कई सालों से दिवाली धूमधास से मनाई जाती है. कई अमेरिका संस्थानों में दिवाली की धूम देखने को मिलती है. कई राज्यों में छुट्टी भी रहती है. ऐसे में यह बिल अगर सदन में पास हो जाता है तो अमेरिका में भी दिवाली के दिन राष्ट्रीय अवकाश होगा.

गौरतलब है कि अमेरिका के डाक टिकटों पर 2016 से ही दावाली की तस्वीर देने की मंजूरी दी जा चुकी है. यहीं नहीं कई सालों से अमेरिका के राष्ट्रपति निवास पर दिवाली मनाई जाती है, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप वाइट हाउस में दिवाली धूमधाम से मनाते थे. ट्रंप व्हाइट हाउस में दीप भी जलाते थे.

और किन देशों में मनाई जाती है दीपावली: गौरतलब है कि भारत के अलावा श्रीलंका, मलेशिया, अमेरिका समेत कई और देशों में छोटे बड़े स्तर पर दीपावली मनाई जाती है. दिवाली के दिन श्रीलंका में सार्वजनिक अवकाश भी रहता है. यहां दिये जलाएं जाते हैं और आतिशबाजी भी की जाती है. 0धर, मलेशिया में भी दीपावली धूमधाम से मनाया जाता है. अब अमेरिका में दिपावली के मौके पर राष्ट्रीय अवकाश देने की बात उठ रही है.

Next Article

Exit mobile version