Loading election data...

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप का दावा- ईरान ने हैक की हमारी वेबसाईट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इनटरनल मैसेज लीक हो गया गया है. ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान की सरकार ने हमारा वेबसाईट हैक कर लिया है. ट्रंप की कैंपेन टीम का कहना है की ईरान 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तछेप करना चाहता है.

By Prerna Kumari | August 11, 2024 12:28 PM

Donald Trump: इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस आमने-सामने हैं. दोनों अपने चुनाव प्रचार में जोर-जोर से जुड़े हुए हैं. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर वेबसाइट हैक करने का आरोप लगाया है. ट्रंप के कैंपेन टीम का दावा है कि उसके इंटरनल मैसेज लीक हुए हैं और यह हरकत ईरान की है क्योंकि ईरान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करना चाहता है. हालांकि इस बात का कोई सबूत उनके पास नहीं है.

यह भी पढ़ें Bangladesh Hindu violence: यूनुस ने तोड़ी चुप्पी, कहा – हिंदुओं पर हो रही हिंसा जघन्य अपराध है, हमें इसे मिलकर रोकना होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करना चाहता है ईरान

अमेरिकी समाचार वेबसाइट ने शनिवार को बताया है कि उसे जेडी वेंस पर किए गए इंटरनल रिसर्च के कुछ डाक्यूमेंट्स ईमेल किए गए थे. इसमें वेंस के पिछले रिकार्ड और उनके बारे में सारी जानकारी थी. वेंस की फाइल 271 पेज की थी. वेंस को ट्रंप ने अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. कैंपेन टीम ने बताया कि इसी डॉक्युकेंट को हैक किया गया है. डॉक्यूमेंट का मकसद 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करना था.

हमारी सरकार कमजोर और अप्रभावी है

ट्रंप ने आगे कहा है कि ईरान और अन्य देश ऐसा इसलिए भी कर सकते हैं क्योंकि हमारी सरकार कमजोर और अप्रभावी है. लेकिन ऐसा लंबे समय तक नहीं चलेगा. ईरान को यह एहसास नहीं है कि मैं दुनिया को एक बेहतर और सुरक्षित जगह बनाऊंगा. डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी ऐलान किया है कि सोमवार (12 अगस्त) रात को वे एलॉन मस्क को एक इंटरव्यू देंगे. अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा है कि मैं एलॉन मस्क के साथ एक साक्षात्कार करने वाला हूं. हालांकि एलन मस्क ने अभी तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस इंटरव्यू को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. बता दें कि 2021 में ट्रंप को ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया गया था, इसके बाद उन्होंने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था.

यह भी देखें

Next Article

Exit mobile version