16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को चीनी वायरस कहा तो चीन ने दिया ऐसा जवाब

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चीनी वायरस कहा तो अमेरिका के तीन अखबारों को चीन ने देश से बाहर कर दिया

कोरोना वायरस एक तरफ जहां दुनिया भर में तेजी के साथ लोगों को अपने चपेट में ले रहा है तो दूसरी तरफ इस बीमारी की वजह दुनिया में जुबानी जंग भी शुरू हो गयी है, दरअसल चीन के वुहान शहर से फैले इस बीमारी की वजह से अब तक छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जिसके कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को चीनी वायरस कह दिया जिसके बाद चीन ने भी जवाबी संदेश में गाली देने से पहले अपने काम पर ध्यान देने की नसीहत दे डाली. जिसके बाद चीन ने अमेरिका के तीन अखबारों को भी देश से बाहर कर दिया

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा था कि अमेरिका उन उद्योगों का समर्थन करेगा खास कर एयरलाइंस और अन्य जो विशेष रूप से चीनी वायरस से प्रभावित हैं, हम पहले से ज्यादा मजबूत होंगे

जिसके बाद चीन ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और उसे अपने काम पर ध्यान देने की नसीहत दे डाली. इसके बाद चीन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिका के तीन अखबारों को देश से बाहर कर दिया.

चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका ने जो किया है वह विशेष रूप से चीनी मीडिया संगठनों को टारगेट करने के लिए था. वैचारिक पूर्वाग्रह और कोल्ड वार मानसिकता के कारण ये सब किया गया है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बीजिंग से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया और इस कदम को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया

पोम्पियो ने कहा कि ‘मुझे चीन के फैसेल पर दुख है. इससे दुनिया में स्वतंत्र पत्रकारिता के मकसद को धक्का लगेगा. दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी चेतावनी दी है कि इस वायरस को किसी ख़ास समूह या क्षेत्र से जोड़ना ग़लत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें