19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने Coronavirus को ‘कुंग फ्लू’ बताया, COVID-19 के लिए चीन को फिर ठहराया जिम्‍मेदार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने घातक कोरोना वायरस (COVID-19 infection) के दुनियाभर में फैलने के लिए एक बार फिर चीन को जिम्मेदार (China is responsible for COVID-19 infection) ठहराया और इस बीमारी को ‘कुंग फ्लू' (Coronavirus Kung Flu )कहा.

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने घातक कोरोना वायरस (COVID-19 infection) के दुनियाभर में फैलने के लिए एक बार फिर चीन को जिम्मेदार (China is responsible for COVID-19 infection) ठहराया और इस बीमारी को ‘कुंग फ्लू’ (Coronavirus Kung Flu )कहा.

यह महामारी दुनियाभर में 4,50,000 से अधिक लोगों की जान ले चुकी है और 85 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में है. ट्रंप पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी के लिए बार-बार चीन को जिम्मेदार ठहराते आ रहे हैं.

उन्होंने बीजिंग पर वायरस के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था. ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी उत्पत्ति के कारण इसे वुहान वायरस कहा है. अमेरिका में इस साल की शुरुआत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद शनिवार को ओकलाहोमा के टुलसा में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि कोविड-19 बीमारी के इतने नाम हैं जितने इतिहास में किसी रोग के नहीं हुए.

Also Read: ‘जंग के लिए पैदा हुए, बैट्स नहीं, वे बैटमैन हैं’, बिहार रेजिमेंट के सम्मान में सेना की उत्तरी कमान ने ट्वीट किया वीडियो

उन्होंने कहा, मैं इसे कुंग फ्लू कह सकता हूं. मैं इसके 19 अलग-अलग नाम ले सकता हूं. कई लोग इसे वायरस कहते हैं, जो यह है भी. कई इसे फ्लू कहते हैं. अंतर क्या है. मुझे लगता है कि हमारे पास इसके 19 या 20 नाम हैं.

कुंग फ्लू’ शब्द चीन की परंपरागत मार्शल आर्ट ‘कुंग फू’ से मिलता जुलता है. जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार कोरोना वायरस से दुनियाभर में 85 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4.5 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

Also Read: Covid-19 In India: बिहार और यूपी में संक्रमण चरम पर होगा तो बढ़ेगी मृतकों की संख्या, विशेषज्ञों को सता रही चिंता

दुनियाभर में इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है जहां संक्रमण के 22 लाख से अधिक मामले हैं और 1,19,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. ट्रंप (74) नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उप राष्ट्रपति 77 वर्षीय जो बाइडेन को पराजित कर पुन: राष्ट्रपति बनने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें