Donald Trump Dance Video : अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में जहां एक ओर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं उनके सामने कमला हैरिस चुनाव जीतकर पहली अमेरिकी राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहीं हैं. इस बीच ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे डांस करते नजर आ रहे हैं. जॉर्जिया में अपनी रैली के समापन पर ‘वाईएमसीए’ सांग पर वे जबरदस्त डांस करते दिखे. वायरल वीडियो पर लोग लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी देखें ये वायरन वीडियो
Read Also : US Election 2024: अमेरिका में मंगलवार को ही क्यों होता है चुनाव? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
आयोवा के नए सर्वे में कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे
इस बीच खबर है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए अहम चुनाव से दो दिन पहले एक नए सर्वे में नजर आ रहा है कि आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 44 प्रतिशत के मुकाबले 47 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुई हैं. हालांकि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने इस सर्वे को फर्जी बताया है. भ्रामक बताते हुए उन्होंने इसे खारिज कर दिया.