30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका: सीक्रेट फाइल्स केस में डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी आरोपों को नकारा, कहा-डॉक्यूमेंट्स ले जाना मेरा हक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीक्रेट फाइल्स केस में अभी आरोपों को नकारते हुए कोर्ट में कहा कि, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, उन्होंने कहा कि, सीक्रेट्स डॉक्यूमेंट्स ले जाना मेरा हक है. ट्रम्प ने सभी आरोप को नकारते हुए सभी खुद को बेकसूर बताया.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीक्रेट फाइल्स केस में अभी आरोपों को नकारते हुए कोर्ट में कहा कि, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, उन्होंने कहा कि, सीक्रेट्स डॉक्यूमेंट्स ले जाना मेरा हक है. ट्रम्प ने सभी आरोप को नकारते हुए सभी खुद को बेकसूर बताया. उनके वकील ने ट्रम्प पर लगे सभी 37 आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया.

ट्रंप ने सभी आरोपों को नकारा 

वहीं कोर्ट में सुनवाई के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, मैंने सब कुछ सही किया लेकिन फिर भी उन्होंने मुझ पर क्रिमिनल चार्ज लगा दिए. मुझ पर जासूसी ऐक्ट के तहत आरोप तय किए गए हैं. इसका ऐक्ट का इस्तेमाल जासूसों और देशद्रोहियों के खिलाफ होता है, न कि किसी पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ.

ट्रम्प ने समर्थकों के साथ अपना बर्थ डे मनाया 

वहीं सुनवाई के बाद ट्रम्प को घर जाने की इजाजत मिल गई. ट्रंप कोर्ट से निकलने के बाद वे क्यूबा के एक मशहूर रेस्टोरेंट में पहुंच गए यहां उनके समर्थकों के साथ अपना बर्थ डे का जश्न मनाया पूर्व राष्ट्रपति का 14 जून को जन्मदिन है.

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान क्या हुआ?

मियामी कोर्ट में पुख्ता सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स थे. इसके बावजूद ट्रम्प के हजारों समर्थक कोर्ट के बाहर और सड़क के दोनों तरफ मौजूद थे. ट्रम्प जब पहुंचे तो कोर्ट मार्शल्स (कोर्ट पुलिस) ने उन्हें कस्टडी में लिया. इसके बाद उनके फिंगर प्रिंट लिए गए. चंद मिनट बाद वो इन्हीं मार्शल्स की निगरानी में जज के सामने पेश हुए और जज के इशारे पर सामने रखी बेंच पर बैठ गए. ट्रम्प के वकील टॉड ब्लैंचे ने 15 मिनट तक दलीलें पेश कीं. जज ने तमाम दलीलें सुनने के बाद ट्रम्प को घर जाने की मंजूरी दे दी. इस केस में ट्रम्प के एक सहयोगी वॉल्ट नॉटा भी आरोपी हैं. जज ने दोनों को केस पर कोई चर्चा न करने और गवाहों से भी कोई कॉन्टैक्ट न करने का आदेश दिया है.

Also Read: पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस देंगे डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती, राष्ट्रपति चुनाव में बनेंगे रिपब्लिकन उम्मीदवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें