17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से त्रस्त है अमेरिका, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे चुनावी रैली

america presidential election, donald trump rally, donald trump : कोरोनावायरस से त्रस्त अमेरिका में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गयी है. नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में सभी दल लग गये हैं. इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते के बाद चुनावी रैली करने का ऐलान किया है. डोनाल्ड ट्रंप की यह रैली 19 जून को हो सकती है.

वाशिंगटन : कोरोनावायरस से त्रस्त अमेरिका में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गयी है. नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में सभी दल लग गये हैं. इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते के बाद चुनावी रैली करने का ऐलान किया है. डोनाल्ड ट्रंप की यह रैली 19 जून को हो सकती है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड चुनावी कैंपेन के दूसरे चरण में 19 जून को रैली कर सकते हैं. ट्रंप की यह रैली ओकला प्रांत में हो सकता है. इस रैली में उनके साथ उनकी बेटी इवांका भी रह सकती है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं- ट्रंप के चुनावी कैंपेन देख रहे अधिकारियों के हवाले से अखबार ने बताया कि इस रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जायेगा. न ही लोगों को इसके लिए कहा जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि राज्य अब खुल जायेगा. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य नहीं है. हालांकि रैली में आने वालों को सेनेटाइजर और मास्क दिया जायेगा.

Also Read: डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो को प्रोमोट नहीं करेगा स्नैपचैट, हिंसा भड़काने वाला बताया

ओकला प्रांत में ट्रंप कमजोर– सीएनएन के एक सर्वे के मुताबिक ओकला प्रांत में डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन से कमजोर है. ट्रंप की कोशिश है कि जिस क्षेत्र में कमजोर हैं, वहां पर पहले रैली कर लिया जाये. वहीं ट्रंप के मुख्य चुनाव प्रबंधक ने बताया कि अमेरिकावासी फिर से ट्रंप को राष्ट्रपति के तौर पर देखना चाहते हैं.

बिडेन ने शुरू किया ऑनलाइन अभियान- ट्रंप जहां चुनावी रैली कर अभियान शुरू करेंगे. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन ने ऑनलाइन अभियान शुरू किया है. बिडेन ने ट्वीट कर कहा लोगों से कंट्रिब्यूशन और वॉलिंटियर बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अपील किया है. बता दें कि बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी के तरफ से उम्मीदवार हैं.

अमेरिका में अबतक 20 लाख से अधिक केस- अमेरिका में कोरोनावायरस सबसे ज्यादा महामारी का रूप लिया है. अमेरिका में अबतक कोरोनावायरस के 20 लाख से अधिक केस मिले हैं, जबकि 1 लाख 10 हजार से अधिक लोगों की वहां पर मौत हो चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1000 से अधिक लोगों ने दम तोड़ा है. दिलचस्प बात यह है कि जिस क्षेत्र में राष्ट्रपति ट्रंप रैली करने जायेंगे, वहां पर 24 घंटे के भीतर 7 हाजार से अधिक केस आ चुके हैं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें