डोनाल्ड ट्रंप ने एक साल में दिया मात्र 750 डॉलर का टैक्स, अमेरिकी अखबार ने किया खुलासा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैक्स दस्तावेजों के सामने आने से कई हैरान करने वाले आंकड़े सामने आये हैं. उन्होंने साल 2016 और 2017 में हर साल महज 750 डॉलर (करीब 55 हजार रुपये) का ही टैक्स अमेरिका में दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 2:10 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स दस्तावेजों के सामने आने से कई हैरान करने वाले आंकड़े सामने आये हैं. उन्होंने साल 2016 और 2017 में हर साल महज 750 डॉलर (करीब 55 हजार रुपये) का ही टैक्स अमेरिका में दिया था.

अमेरिका में चुनाव होने हैं ऐसे में न्यूयॉर्क टाइम्स की इस खबर से डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुश्किलें बढ सकती है. क्योंकि खबर के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने वर्ष 2016 और 2017 में दोनों साल में 750 डॉलर का टैक्स चुकाया है. आगामी चुनावों को देखते हुए कहा जा रहा है कि इस खुलासे के बाद इस पर खूब राजनीति हो सकती है.

क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने टैक्स से संबंधित आंकड़ों को काफी सख्ती से छुपाकर रखते हैं. ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं तो अपनी टैक्स संबंधित जानकारी को सार्वजनिक नहीं करते हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 15 वर्षों में से 10 वर्षों तक डोनाल्ड ट्रंप ने कोई टैक्स नहीं जमा किया है. जबकि ट्रंप रियल एस्टेट के एक दिग्गज व्यापारी हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स में खबर छपने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन खबरों का खंडन किया है और इसे फर्जी खबर बताते हुए कहा कि वो समय से टैक्स भरते हैं. पर इस बारे में उन्होंने अधिक जानकारी देने से मना कर दिया है. वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है कि उसके पास ट्रंप के टैक्स रिटर्न से संबंधित दस्तावेज हैं.

इससे पहले वर्ष 2016 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डेमाक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी ट्रंप पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया था और कहा था कि ट्रंप टैक्स नहीं भरते हैं इसलिए टैक्स से संबंधित आंकड़े जारी नहीं करते हैं. क्योंकि उन्हें एक डॉलर का भी फेडरल टैक्स नहीं दिया है. इसका तत्काल जवाब देते हुए ट्रंप ने खुद को स्मार्ट बताया था.

साल 2017 में ट्रंप की कंपनियों ने भारत में 1.45 लाख डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपये) और फिलीपींस में 1.56 लाख डॉलर का टैक्स दिया है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version