Donald Trump Firing : ‘कुछ तो गड़बड़ है’, गोली चलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का दिमाग दौड़ा

Donald Trump Firing : गोली चलने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहला रिएक्शन सामने आया है. जानें फायरिंग के बाद क्या सोचा ट्रंप ने

By Amitabh Kumar | July 14, 2024 8:15 AM

Donald Trump Firing : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें वे बाल-बाल बच गए. ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया रैली में हुई गोलीबारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन पर चलाई गई गोलियों में से एक उनके दाहिने कान में लगी. रैली में हत्या के प्रयास के बाद कारोबारी से राजनेता बने ट्रंप को अपने खून से सने कान को पकड़ते हुए देखा गया. सीक्रेट सर्विस द्वारा मंच से उतारे जाने के कुछ घंटों बाद उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल ऐप पर लिखा- मुझे एक गोली मारी गई जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी.

ट्रंप ने कहा कि मेरे दिमाग में तुरंत ये बात आई कि कुछ तो गड़बड़ हैु ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने एक तेज आवाज सुनी. गोलियां चलीं और तुरंत महसूस किया कि गोली मेरी स्कीन को चीरती हुई निकल गई है. विश्वास नहीं हो रहा है कि अमेरिका में ऐसी घटना हो सकती है.

Donald trump firing : 'कुछ तो गड़बड़ है', गोली चलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का दिमाग दौड़ा 2

सीक्रेट सर्विस ने गोली चलाने वाले को किया ढेर

सुरक्षा अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि घटना में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं. हालांकि, शूटर की गोलीबारी में एक शख्स की जान चली गई. शूटर को पहली गोली चलाने के कुछ ही मिनटों बाद सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने पकड़ लिया और उसे मार गिराया.

Read Also : Donald Trump Firing : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, कान छलनी, बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

वीडियो आया सामने

गोलीबारी का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि रैली में मौजूद भीड़ में गोली चलते ही चीख-पुकार मच जाती है. वहां मौजूद कई लोग अपनी-अपनी जगह पर लेटते नजर आ रहे हैं. सीक्रेट सर्विस के कमांडो डोनाल्ड ट्रंप को घेर लेते हैं. इसके बाद जब ट्रंप वहां से बाहर निकलने लगे तो उन्होंने हवा में मुट्ठी भींचकर लहराई. वे कुछ बोलने की कोशिश इस दौर कर रहे थे. ट्रंप के चेहरे और कान के नीचे खून देखा गया. तुरंत सीक्रेट एजेंट्स ने ट्रंप को मंच से उतारा और कार में बैठाकर वहां से ले गए.

Next Article

Exit mobile version