Donald Trump: ट्रंप के वापसी से कैसे होगा दुनिया में बदलाव?
Donald Trump: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहन के बाद दुनिया में कुछ बड़े बदलाव के संकेत मिल रहें हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप 2024 के चुनाव को जीतकर दमदार वापसी की है. इस बार ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ट्रंप अपने कड़ी नीतियों के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकन फर्स्ट वाली नीति ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार भी कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ट्रंप का असर दुनिया में देखने को मिल सकता है. ट्रंप को अमेरिका का सबसे सख्त राष्ट्रपति मे से एक माना जाता है. डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को कड़ा संदेश देते हुए अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात भी कह डाली है.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्या क्या हो सकता है बदलाव
इस व्यक्त दुनिया कई नजरें रूस और यूक्रेन के युद्ध पर है. ट्रंप का मानना है कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद महज 24 घंटे में वो दोनों देशों के बीच युद्ध जो रुकवा देंगे. साथ ही पश्चिम एशिया में इजराइल और हमास के बीच शांति लाने की बात कही है. ट्रंप ने गाजा को चेतावनी देते हुए बंधक बनाए लोगों को छोड़ने को कहा है. ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को भी चेताया है और उनपर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है अब अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर इसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर दिख सकता है. अब देखना होगा कि ट्रंप अपनी नीतियों से आने वाले सालों में अमेरिका को कहां ले जाते हैं.
यह भी पढ़ें.. अमेरिका ने भारत-चीन की 15 कंपनियों पर लगाया बैन, रूस का समर्थन करने का आरोप
यह भी पढ़ें.. Defence: वर्ष 2047 तक भारतीय सशस्त्र बलों की वैश्विक स्तर पर होगी भूमिका