Watch Video : पाकिस्तान पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप! ठेले पर बेच रहे हैं खीर

Watch Video : पाकिस्तान में सलीम बग्गा नाम का शख्स बिल्कुल भावी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरह दिखता है. वह खाने की कुछ चीज ठेले में बेचता है. उसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Amitabh Kumar | January 16, 2025 10:01 AM

Watch Video : पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग मजे ले रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के साहिवाल जिले के बाजार का यह वीडियो है. यहां ठेले पर खाने की कुछ चीज बेचता वह नजर आ रहा है. यह खीर की तरह लगता है. शख्स अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह दिख रहा है. वह बहुत ही मजेदार अंदाज में अपने सामान को बेच रहा है. गाना गाते हुए इस शख्स का वीडियो बनाने के लिए लोग इसके ठेले पर उमड़ पड़ते हैं. देखें वीडियो

‘डोनाल्ड ट्रंप खीर’ बेचता है सलीम बग्गा

वायरल हो रहे वीडियो को NEXTA @nexta_tv ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- पाकिस्तान का अपना डोनाल्ड ट्रंप…स्थानीय लोग सलीम बग्गा नामक एक गायक, पुडिंग बेचने वाले के साथ सेल्फी लेना बहुत पसंद कर रहे हैं. लोगों का मानना ​​है कि यह व्यक्ति बिल्कुल भावी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जैसा दिखता है. बग्गा ने इस समानता का लाभ उठाया और इसे एक ब्रांड बना दिया. अपने चावल के हलवे, खीर का नाम ‘डोनाल्ड ट्रंप खीर’ उसने रख दिया. बग्गा को उम्मीद है कि एक दिन ट्रंप पाकिस्तान आएंगे और उनकी खीर का स्वाद चखेंगे. उन्होंने कहा, ”ट्रंप आप चुनाव जीत गए हैं. अब यहां आएं और मेरी खीर का स्वाद चखें. आपको यह बहुत पसंद आएगी.”

ट्रंप जैसा दिखना, स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण

सलीम बग्गा को और भी अलग बनाता है उसका आकर्षक गोरा रंग, जो उसके ऐल्बिनिजम की वजह से है. उसे डोनाल्ड ट्रंप जैसा दिखने में यह मदद करता है. इस समानता की वजह से स्थानीय लोग उसे ट्रंप कहकर संबोधित करते हैं. एक ग्राहक मोहम्मद यासीन ने कहा, ”हमें ऐसा लगता है जैसे ट्रंप यहां खीर बेचने आए हैं.” यासीन ने कहा कि वे उसकी स्वादिष्ट खीर और उसके गाने की वजह से आते हैं. स्थानीय निवासी इमरान अशरफ ने बताया कि उसे बग्गा के साथ सेल्फी लेना बहुत पसंद है.

Next Article

Exit mobile version