Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए रोक दिया है. मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लॉउडिया शिनबाम ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया. ‘व्हाइट हाउस’ ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. मालूम हो ट्रंप के टैरिफ लागू करने के फैसले के बाद मेक्सिको ने अमेरिका पर भी जवाबी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी.
मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सैनिकों की तैनात करेगा मेक्सिको
मेक्सिको के राष्ट्रपति शिनबाम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मेक्सिको तुरंत 10000 सैनिकों की तैनाती के साथ उत्तरी सीमा को मजबूत करेगा, ताकि मेक्सिको से अमेरिका में फेंटेनाइल सहित मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके.”
अमेरिका भी हथियारों की तस्करी रोकने पर सहमत
अमेरिका भी मेक्सिको में शक्तिशाली हथियारों की तस्करी रोकने के लिए सहमति जताया है. मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश सुरक्षा और व्यापार पर बातचीत जारी रखेंगे.
कनाडा और चीन को राहत नहीं
मेक्सिको को डोनाल्ड ट्रंप ने राहत दे दी है, लेकिन कनाडा और चीन के खिलाफ ट्रंप द्वारा घोषित शुल्क मंगलवार से लागू होने वाले हैं. ऐसे में वैश्विक व्यापार को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या शुल्क एक व्यापक व्यापार युद्ध में बदल सकता है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप पर जवाबी कार्रवाई की थी. जिसमें कहा है, “उनका देश शराब और फलों सहित 155 अरब डॉलर तक के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएगा.”
यह भी पढ़ें: Donald Trump Speech: ट्रंप के ज्यादा बोलने से व्हाइट हाउस के कर्मचारी परेशान, कर्मचारियों ने उठाई मांग
ट्रंप ने चीन, मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने का लिया था फैसला
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से सभी आयात पर 10 प्रतिशत, मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की थी. कनाडा से आयातित ऊर्जा, जिसमें तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली शामिल है, पर 10 प्रतिशत की दर से कर लगाए जाने का फैसला लिया था.