22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया सरेंडर, चुनाव में धोखाधड़ी और साजिश का आरोप

गिरफ्तारी के बाद फुल्टन काउंटी जेल ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मगशॉट सार्वजनिक किया. डोनाल्ड ट्रम्प पर 2020 के चुनाव को पलटने के उनके प्रयासों से संबंधित गुंडागर्दी के आरोप में अटलांटा, जॉर्जिया में फुल्टन काउंटी जेल में मामला दर्ज किया गया था. इस साल यह ट्रम्प का चौथा अभियोग है

Donald Trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धोखाधड़ी और साजिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. फ्रॉड केस में ट्रंप ने अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर भी कर दिया. दरअसल, कोर्ट ने ट्रंप को सरेंडर करने का विकल्प दिया था. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरेंडर करने के कुछ ही देर बाद ट्रंप बाहर भी आ गए. बता दें, ट्रंप की गिरफ्तारी 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने की कोशिश में जॉर्जिया स्टेट के फुल्टन काउंटी में हुई. वहीं, इस मामले में ट्रंप सहित 19 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. चुनावी साल से ठीक पहले ट्रंप कुल चार बार अमेरिका के अलग-अलग अदालतों में आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

19 आरोपियों से भी हो रही पूछताछ

इधर, गिरफ्तारी के बाद फुल्टन काउंटी जेल ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मगशॉट सार्वजनिक किया. डोनाल्ड ट्रम्प पर 2020 के चुनाव को पलटने के उनके प्रयासों से संबंधित गुंडागर्दी के आरोप में अटलांटा, जॉर्जिया में फुल्टन काउंटी जेल में मामला दर्ज किया गया था. इस साल यह ट्रम्प का चौथा अभियोग है, लेकिन यह पहली बार है कि उन्हें अपना मगशॉट लिया गया है. फुल्टन काउंटी के अधिकारी इस मामले में आरोपित सभी 19 लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, जिनमें ट्रम्प के वकील रूडी गिउलिआनी और सिडनी पॉवेल और उनके पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज शामिल हैं.

पुलिस ने जारी किया मग शॉट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जॉर्जिया में अपनी चुनावी हार को पलटने की अवैध कोशिशों के आरोपों से जुड़े मामले में गुरुवार को राज्य प्राधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. ट्रंप की गिरफ्तारी की प्रक्रिया 20 मिनट चली और इस दौरान पुलिस ने उनका मग शॉट (गिरफ्तारी के बाद कैदी के रूप में ली जाने वाली तस्वीर) जारी किया. यह अमेरिका के किसी पूर्व राष्ट्रपति का पहला मग शॉट है. ट्रंप को दो लाख डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया, जिसके बाद वह न्यूजर्सी जाने के लिए हवाई अड्डा रवाना हुए. ट्रंप के खिलाफ चार अलग-अलग शहरों में मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन जॉर्जिया के मामले में आत्मसमर्पण पूर्व तीन मामलों से अलग है. यह आत्मसमर्पण रात में किया गया, जिसके लिए उन्हें किसी अदालती कक्ष के बजाय जेल जाना पड़ा. वह 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में अहम माने जाने वाले राज्य में आत्मसमर्पण करने पहुंचे.

20 मिनट तक चली गिरफ्तारी प्रक्रिया

गिरफ्तारी की प्रक्रिया से अवगत एक अधिकारी ने बताया कि अन्य शहरों में दर्ज मामलों में आत्मसमर्पण के दौरान ट्रंप का मग शॉट नहीं लिया गया था, जबकि जॉर्जिया में दर्ज मामले को लेकर कैदी के रूप में उनकी तस्वीर ली गई. ट्रंप शाम सात बजे के कुछ ही देर बाद अटलांटा पहुंचे जहां से उन्हें गिरफ्तारी की प्रक्रिया के लिए जेल ले जाया गया. सफेद कमीज और लाल टाई पहने ट्रंप ने निजी विमान से उतरते समय हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया 20 मिनट चली. इस दौरान उनकी लंबाई- छह फुट तीन इंच, वजन-215 पाउंड और बाल-सुनहरे जैसे उनके शारीरिक मापदंड दर्ज किए गए. ट्रंप अमेरिका के इतिहास में अभियोग का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं. यह दूसरी बार है, जब उन पर चुनाव के नतीजों को पलटने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है.

ट्रंप ने ट्वीट कर दी थी गिरफ्तारी की जानकारी
हालांकि, अपने समर्पण से पहले ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच पर खुद को गिरफ्तार किये जाने की बात कह दी थी. उन्होंने ट्वीट में कहा था किी मैं गिरफ्तारी के लिए जॉर्जिया के अटलांटा जाऊंगा. बता दें, 2020 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जॉर्जिया में चुनावी हार को पलटने की अवैध कोशिशों के आरोपों से जुड़े मामले में ट्रंप राज्य प्राधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने की बात कही थी. गौरतलब पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका के इतिहास में अभियोग का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं. जॉर्जिया मामले में आत्मसमर्पण करने पर यह अप्रैल के बाद से उनकी चौथी गिरफ्तारी होगी.

क्या है ट्रंप पर आरोप
गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर साल 2020 के चुनाव परिणाम को पलटने का आरोप है. दरअसल नवंबर 2020 को अमेरिका में चुनाव हुए थे, जिसके परिणाम आने के बाद ट्रंप ने अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. साथ ही उन्होंने अफवाह भी फैलाई कि उनकी जीत हुई है, जिसके बाद ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस में घुसकर तोड़-फोड़ की थी और अधिकारियों पर हमला कर चुनावी गिनती को प्रभावित करने का प्रयास किया था. इस साल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चौथी गिरफ्तारी के बाद जॉर्जिया में फुल्टन काउंटी जेल ने एक मग शॉट जारी किया था.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें