Trump Oath Ceremony Time : कितने बजे डोनाल्ड ट्रंप लेंगे शपथ ? क्या होगा खास, जानें यहां

Trump Oath Ceremony Time : डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के दिन क्या होता है? समय कितने बजे है? जानें यहां पूरी जानकारी.

By Amitabh Kumar | January 20, 2025 9:49 AM
an image

Trump Oath Ceremony Time : 20 जनवरी को यानी आज दोपहर 12 बजे (भारत के समय के अनुसार रात 10.30 बजे) डोनाल्ड जे. ट्रंप दूसरी बार संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. यह समारोह यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल रोटुंडा के अंदर आयोजित किया जाएगा, जो कैपिटल के गुंबद के नीचे गोलाकार सेंटर प्वाइंट है. इसपर चार साल पहले दंगाइयों ने कब्ज़ा कर लिया था, जो 2020 के चुनाव में जो बिडेन की जीत को पलटना की चाहत रखते थे.

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी खास बातें जानें

  1. डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस सोमवार को दोपहर में पद की शपथ लेंगे. 1933 में अमेरिकी संविधान में संशोधन के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह हर चार साल में 20 जनवरी को या 21 जनवरी को आयोजित किया जाता है.
  2. समारोह कैपिटल में जुलूस के साथ शुरू होगा. इसके बाद उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके बाद, ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. राष्ट्रपति के रूप में अपना उद्घाटन भाषण देंगे.
  3. इसके बाद, निवर्तमान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का ऑनर डिपार्चर होगा. इसके बाद हस्ताक्षर समारोह होगा जब नए राष्ट्रपति नामांकन, मेमो और कार्यकारी आदेशों पर साइन करेंगे.
  4. सीबीएस न्यूज़ के अनुसार, उद्घाटन समारोह की शुरुआत यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का-लिंकन कंबाइंड चोयर्स और ‘द प्रेसिडेंट्स ओन’ यूएस मरीन बैंड द्वारा प्रस्तुत संगीतमय प्रोग्राम से होगी.
  5. उसके बाद, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ब्रेट कैवनघ जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे.
  6. इसके बाद, गायिका कैरी अंडरवुड, आर्म्ड फोर्सेस कोरस और यूएस नेवल एकेडमी ग्ली क्लब ‘अमेरिका द ब्यूटीफुल’ का एक शो करेंगे.
  7. इस मेगा प्रदर्शन के बाद, मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे.

ट्रंप ने अमेरिका के हर संकट को दूर करने की बात कही

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण की पूर्व संध्या पर अपने समर्थकों और देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने वादा किया कि वह अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से काम करेंगे. ट्रंप ने ‘कैपिटल वन एरिना’ स्टेडियम में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘20 जनवरी से मैं तेजी से और मजबूती से काम करूंगा. हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट का समाधान करूंगा. हमें यह करना ही होगा.’’

Exit mobile version