Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सलाहकारों को निर्देश दिए हैं कि अगर ईरान उनकी हत्या करता है तो उसे तबाह कर दिया जाए. ट्रंप ने शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिया है. ट्रंप ने कहा- “मैंने निर्देश दिए हैं कि अगर ईरान कुछ भी करता है, तो उसे तबाह कर दिया जाए, जिसके बाद कुछ भी नहीं बचेगा.”
ईरान पर ट्रंप की हत्या करने की साजिश रचने लगा था आरोप
अमेरिका के न्याय विभाग ने नवंबर में आरोप लगाए थे कि राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले ईरान ने ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी जिसे नाकाम कर दिया गया. विभाग ने आरोप लगाया था कि ईरानी अधिकारियों ने सितंबर में फरहाद शकेरी (51) नामक शख्स को ट्रंप पर नजर रखने और उनकी हत्या करने का निर्देश दिया था. शकेरी अब भी ईरान में है.
यह भी पढ़ें: Trade war : चीन ने अमेरिका पर तरेरी लाल आंखें, 15% तक टैरिफ लगाकर डोनाल्ड ट्रंप को दिया जवाब
गाजा पट्टी पर कैप्चर करना चाहते हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने इस बीच एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने गाजा पट्टी पर अमेरिका के ‘स्वामित्व’ और फलस्तीनियों के लिए गाजा पट्टी से बाहर नई बस्तियां बनाने का सुझाव दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि युद्धग्रस्त क्षेत्र का पश्चिम एशिया के तट के रूप में पुनर्विकास किया जा सके. हालांकि ट्रंप के सुझाव को समर्थकों और विरोधियों ने खारिज कर दिया है.