डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की कर प्रणाली पर किया वार, प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लेने से किया इनकार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कुछ अमेरिकी उत्पादों, खासकर हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर भारत में उच्च करों का मुद्दा उठाया और सत्ता में वापस आने पर देश पर उतना ही कर लगाने की धमकी दी है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह बुधवार को रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए आयोजित होने वाली पहली प्राइमरी बहस में हिस्सा नहीं लेंगे. ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट पर लिखा, जनता जानती है कि मैं कौन हूं, मेरा राष्ट्रपति कार्यकाल कितना सफल रहा. इसलिए मैं बहस नहीं करूंगा. इधर ट्रंप ने भारत की कर प्रणाली पर सवाल उठाया.
क्या सभी बहस का बहिष्कार करेंगे ट्रंप?
पूर्व राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या उनकी हर प्राइमरी बहस का बहिष्कार करने की योजना है या फिर वह सिर्फ इस बहस में भाग नहीं लेंगे.
ट्रंप ने बताया, बहस में क्यों नहीं हो रहे शामिल
इस पर ट्रंप ने कहा कि उन्हें बहस में हिस्सा लेने का कोई खास फायदा नहीं दिख रहा, क्योंकि वह पहले ही एक बड़े अंतर से आगे चल रहे है. उन्होंने कहा, यह हिम्मत का सवाल नहीं है. यह अक्लमंदी का सवाल है.
ट्रंप ने इस बारे में रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रीय समिति को सूचित नहीं किया
इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने रविवार को बताया कि ट्रंप और उनकी टीम ने अपनी योजनाओं के बारे में रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रीय समिति को सूचित नहीं किया है.
बहस में भाग न लेने को लेकर ट्रंप पर प्रतिद्वंद्वियों ने साधा निशाना
इस बीच, बहस में भाग न लेने को लेकर ट्रंप के प्रतिद्वंद्वियों ने उन पर निशाना साधा है. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल न्यू जर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने ट्रंप पर सामने आने की हिम्मत न होने का आरोप लगाया और उन्हें कायर बताया.
इससे पहले भी ट्रंप ने बनायी थी बहस से दूरी
यह पहली बार नहीं है, जब ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की किसी बड़ी बहस में शामिल होने से इनकार किया है. उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भी रिपब्लिकन पार्टी की अंतिम प्राइमरी बहस में हिस्सा लेने से मना कर दिया था.
ट्रंप ने उठाया भारत की कर प्रणाली पर सवाल, सत्ता में आने पर उतना ही कर लगाने की दी धमकी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कुछ अमेरिकी उत्पादों, खासकर हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर भारत में उच्च करों का मुद्दा उठाया और सत्ता में वापस आने पर देश पर उतना ही कर लगाने की धमकी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल में ट्रंप ने भारत को कर लगाने वाला महाराजा बताया था और मई 2019 में भारत को अमेरिकी बाजार में तरजीही देने वाली सामान्यीकृत प्राथमिकता प्रणाली (जीएसपी) को समाप्त कर दिया था. ट्रंप (77) ने आरोप लगाया था कि भारत ने अमेरिका को अपने बाजारों तक न्यायसंगत और उचित पहुंच नहीं दी है.
अगर भारत हम पर कर लगा रहा है तो हम भी उन पर कर लगाएं : ट्रंप
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, दूसरी चीज जो मैं चाहता हूं वह है एक समान कर …भारत उच्च कर लेता है. मैंने हार्ले-डेविडसन (मोटरसाइकिल) के साथ ऐसा देखा. मैंने यह कहा भी कि आप भारत जैसी जगह में कैसे हैं? वह 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत और 200 प्रतिशत कर लगाते हैं. ट्रंप ने कहा, मैं बस यह चाहता हूं….अगर भारत हम पर कर लगा रहा है तो हम भी उन पर कर लगाएं. उन्होंने भारत के साथ-साथ ब्राजील की कर प्रणाली पर भी सवाल उठाए.
2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे ट्रंप
ट्रंप ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है। हालांकि उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए बुधवार को आयोजित होने वाली पहली प्राइमरी बहस में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है.