डोनाल्ड ट्रंप के साथ एयरफोर्स वन में सवार साउथ डकोटा की गवर्नर कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोइम कोरोना वायरस से संक्रमित मिलीं. वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शुक्रवार की रात एयरफोर्स वन में सवार हुईं थी.
सियुक फॉल्स (अमेरिका) : साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोइम कोरोना वायरस से संक्रमित मिलीं. वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शुक्रवार की रात एयरफोर्स वन में सवार हुईं थी.
ट्रंप पूरे वक्त उस स्थिति में रहे जहां उन्हें बीमार नजर नहीं आने वाले व्यक्ति से वायरस फैल सकता था जैसे कि नोइम, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की महिला मित्र किम्बर्ली गिलफोयल के साथ चंदा जुटाने के एक कार्यक्रम के दौरान करीब से बातचीत की थी.
नोइम की प्रवक्ता मैगी सीडल के मुताबिक नोइम ने विमान में मास्क नहीं पहना हुआ था और वह राष्ट्रपति से बातचीत करती रहीं थीं. नोइम शुक्रवार को साउथ डकोटा में ट्रंप का स्वागत करने से पहले कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाईं गईं थी.
इससे एक दिन पहले उन्होंने गिलफोयल से बातचीत की थी. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर में नोइम और गिलफोयल एक-दूसरे से गले मिलते नजर आ रही हैं. ट्रंप अभियान ने घोषणा की कि गिलफोयल शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाईं गईं.
सीडल ने कहा कि नोइम फिर से जांच कराने के बारे में नहीं सोच रही हैं. उन्होंने एयर फोर्स वन में सफर करने के नोइम के फैसले को इस बात का उदाहरण बताया कि वायरस के साथ कैसे जिया जाता है. उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन की उस टिप्पणी का भी हवाला दिया कि बिना लक्षण वाले लोगों से वायरस का प्रसार दुर्लभ है.
गौरतलब है अमेरिका में कोरोना वायरस से अबतक करीब 29 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 30 हजार से अधिक लोगों की मौत भी गयी है.
वहीं अमेरिका में बढ़ते कोरोना के केस के बाद मास्क को अनिवार्य करने की मांग हो रही है. खुदरा व्यापारियों ने राज्य के गवर्नरों से अपील की है कि वे सभी के लिए मास्क पहनने को अनिवार्य बनाएं. टार्गेट, होम डिपो और अन्य बड़ी शृंखलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली रिटेल इंडस्ट्री लीडर्स एसोसिएशन (आरआईएलए) ने कहा कि देश भर में अलग-अलग नियमों ने दुकानदारों के लिए भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है और इससे ग्राहकों एवं उन कामगारों के बीच अक्सर संघर्ष देखने को मिलता है जो दुकानों पर ये नियम लागू करने की कोशिश करते हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra