कोरोना वायरस से संबंधित सूचना साझा करने में देरी को लेकर चीन से थोड़ा निराश हूं : डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर चीन की ओर से सूचना साझा करने में देरी किये जाने और अमेरिकी चिकित्सा विशेषज्ञों के दौरे को नकारने के कदम से वह उससे 'थोड़ा निराश' हैं.

By AmleshNandan Sinha | March 23, 2020 10:35 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर चीन की ओर से सूचना साझा करने में देरी किये जाने और अमेरिकी चिकित्सा विशेषज्ञों के दौरे को नकारने के कदम से वह उससे ‘थोड़ा निराश’ हैं. कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर उनके प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देने के दौरान व्हाइट हाउस में प्रेसवार्ता में ट्रंप ने कहा, ‘उन्हें इस बारे में हमें बताना चाहिए था.’

उन्होंने कहा, ‘मैं चीन से थोड़ा निराश हूं. मैं आपके साथ ईमानदारी से रहूंगा, क्योंकि मैं जितना चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पसंद करता हूं और उतना ही मैं देश का सम्मान और सराहना करता हूं.’ अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 31,057 मामले हैं, जबकि 390 लोगों की मौत हो चुकी हैं. न्यूयॉर्क राज्य सर्वाधिक प्रभावित है, जहां देशभर के करीब आधे मामले सामने आये हैं.

ट्रंप ने कहा कि चीन में जानलेवा वायरस की जानकारी मिलते ही वह अमेरिकी चिकित्सा दल वहां भेजना चाहते थे लेकिन चीन ने अनुमति नहीं दी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी खास समय का उल्लेख किये बिना कहा कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से ‘खासतौर’ पर अमेरिकी दल को चीन भेजने के लिए बात की थी. ट्रंप ने कहा, ‘लेकिन वह ऐसा नहीं चाहते थे.’

उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें अंदरुनी तौर पर क्या चल रहा है, इसकी जानकारी पहले ही देनी चाहिए थी. हमें इस बारे में सार्वजनिक होने से पहले तक कुछ पता नहीं चला.’ इस बीच, कोरोना वायरस को लेकर ट्विटर पर चीन और अमेरिका के अधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

Next Article

Exit mobile version