वाशिंगटन : कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. सभी देश इस वायरस से निजात पाने के लिए दवा बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच एक बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आया है. भारतीय-अमेरिकी को महान वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका साथ मिल कर कोविड-19 का टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं.
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि इस साल के अंत तक कोविड-19 का टीका विकसित होने की संभावना है. मैं कुछ ही समय पहले भारत से लौटा हूं और हम भारत के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. अमेरिका में भारतीय बहुत बड़ी संख्या में हैं और आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं उनमे से कई लोग टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं. बेहतरीन वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता.
Also Read: चीन और अमेरिका के बीच बढ़ी तकरार, ट्रंप ने व्यापार समझौते पर फिर बातचीत से किया इनकार
ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा मित्र बताया. इस बीच, समाचार एजेंसी एपी की खबर के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि इस साल के अंत तक या उससे कुछ समय बाद कोरोना वायरस का टीका बाजार में उपलब्ध हो सकता है. ट्रंप की ओर से वायरस के मामलों के लिए प्रशासन में नियुक्त किए गए एक पूर्व दवा कार्यकारी मोनसेप स्लोई ने कहा कि हमारा प्रयास वर्ष 2020 के अंत तक टीका तैयार करने का है. रोज गार्डन के एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि वह राज्यों को आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के साथ ही इसे आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं.
ट्रंप ने की पीएम मोदी से बात: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘मेरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात हुई है. हम भारत को काफी सारे वेंटिलेटर्स भेज रहे हैं.’
#WATCH "We are sending a lot of ventilators to India, I spoke to Prime Minister Modi. We are sending quite a few ventilators to India. We have a tremendous supply of ventilators" says US President Donald Trump. pic.twitter.com/pnvx3C1D3r
— ANI (@ANI) May 16, 2020
टीका चोरी के आरोप से बौखलाया चीन : कोरोना वायरस को लेकर चीन और अमेरिका आमने सामने हैं. चीन ने कोविड-19 संबंधी शोध और टीका सामग्री चुराने की कोशिशों के अमेरिका के आरोपों को झूठा बताया है. चीन ने अमेरिका से कहा कि दूसरों को बदनाम करके और बलि का बकरा बनाकर इस जानलेवा वायरस से छुटकारा नहीं मिलने वाला है.
Also Read: ‘COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में आधी दूरी तय करेगा चीन और आधी अमेरिका की जिम्मेदारी’
ट्रंप ने व्यापार समझौते पर फिर बातचीत से किया इनकार : कोरोना काल में अमेरिका और चीन के बीच तल्खी लगातार बढती जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार समझौते पर फिर बातचीत करने से इनकार कर दिया है और साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के बीजिंग के तरीके पर निराशा व्यक्त की है.