18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Donald Trump Shooting: जिस AK-47 से डोनाल्ड ट्रंप पर की गई फायरिंग वह चंद सेकेंड में टारगेट को कर देता है ढेर

Donald Trump Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर हमले का प्रयास किया गया. संदिग्ध हमलावर के पास एके-47 राइफल था. जानें पूरा मामला

Donald Trump Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर हमले की कोशिश की गई. जांच एजेंसी एफबीआई ने कहा है कि फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में ट्रंप के गोल्फ क्लब में रविवार को उनकी हत्या का प्रयास किया गया. वॉशिंगटन पोस्ट में एक खबर प्रकाशित की गई है जिसके अनुसार, संदिग्ध हमलावर के पास एके-47 राइफल था. उसके पास गोप्रो भी था. खबर की मानें तो चार राउंड गोलियां चलाई गईं. सीक्रेट एजेंट्स ने जैसे ही हमलावर पर जवाबी फायरिंग की, वह अपनी राइफल, दो बैकपैक और अन्य सामान मौके पर ही छोड़कर ही कार से फरार हो गया.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने उसकी कार और लाइसेंस प्लेट की तस्वीर कैमरे में कैद कर ली. इसके बाद पुलिस को चंद घंटों में ही उसे पकड़ने में मदद मिली. आरोपी को मार्टिन काउंटी से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना से केवल नौ सप्ताह पहले ही एक बंदूकधारी ने पेंसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान 78 साल के ट्रंप को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी. इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी जिसके बाद चुनाव से पहले राजनीति गरमा गई थी.

एके-47 राइफल का रेंज कितना हैं?

इस बीच आइए जानते हैं कि एके-47 राइफल जिससे इस बार डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग की कोशिश की गई, वह क्यों रहता है चर्चा में. एके-47 पूरी तरह से ऑटोमैटिक हथियार है. इसमें 7.62×39 mm की गोलियां भरी जाती हैं. सेमी-ऑटो मोड में 40 राउंड प्रति मिनट और बर्स्ट मोड में 100 राउंड प्रति मिनट इससे गोली निकलती है. आमतौर पर इसका रेंज (AK-47 Range) 350 मीटर है. गोली 715 मीटर/ मिनट से अपने टारगेट की ओर बढ़ती है. इसकी मैगजीन तीन तरह की होती है, 20 राउंड, 30 राउंड की और 75 राउंड की ड्रम मैगजीन.

Read Also : Donald Trump Shooting: कौन लेना चाहता है डोनाल्ड ट्रंप की जान? इस बार फ्लोरिडा में चली गोलियां

बंदूकधारी राइफल वहीं फेंककर हुआ फरार

डोनाल्ड ट्रंप जहां खेल रहे थे, वहां से कुछ दूरी पर छिपकर बैठे ‘अमेरिकी सीक्रेट सर्विस’ के एजेंट ने देखा कि लगभग 400 गज की दूरी पर झाड़ियों के बीच से एक एके-47 की तरह राइफल की नाल दिख रही है. पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने बताया कि एक एजेंट ने गोली चलाई जिसके बाद वहां मौजूद बंदूकधारी राइफल वहीं फेंककर एक एसयूवी में सवार होकर भाग गया. राइफल के साथ दो बैकपैक, निशाना लगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक दूरबीन और एक कैमरा भी बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें