राष्ट्रपति शपथ के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप पर मुकदमा, जानें क्यों ?

Donald Trump: AFGE का कहना है कि DOGE को संघीय नियमों का पालन करना चाहिए और एक सलाहकार समिति की तरह काम करना चाहिए.

By Aman Kumar Pandey | January 21, 2025 8:07 AM

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के कुछ ही मिनटों बाद एक मुकदमे का सामना किया है. यह मुकदमा अमेरिका के सबसे बड़े कर्मचारी संघ, अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्पलॉइज (AFGE), और नॉन-प्रॉफिट संगठन पब्लिक सिटिजन ने दायर किया है. यह मुकदमा ट्रंप द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) योजना की जिम्मेदारी अरबपति एलन मस्क को सौंपने के कारण दायर किया गया है, जिसका उद्देश्य सरकारी खर्चों में अरबों डॉलर की कटौती करना है.

AFGE का कहना है कि DOGE को संघीय नियमों का पालन करना चाहिए और एक सलाहकार समिति की तरह काम करना चाहिए. उन्होंने अदालत से अपील की है कि DOGE को तब तक अपनी योजना लागू करने से रोका जाए जब तक वह संघीय नियमों का अनुपालन नहीं करती. इस योजना से 2 ट्रिलियन डॉलर बचाने की योजना ने कर्मचारियों में नौकरी खोने का डर पैदा कर दिया है.

शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने कई कार्यकारी आदेशों की घोषणा की और कहा कि अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ अभी शुरू होता है. उन्होंने इस दिन को ‘लिबरेशन डे’ बताया और कहा कि अमेरिका अब दुनिया के सबसे महान, शक्तिशाली और सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपनी स्थिति वापस प्राप्त करेगा. व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप की प्राथमिकता ‘अमेरिका प्रथम’ है, जिसमें देश की सुरक्षा, ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी बनने और अमेरिकी मूल्यों की पुनः स्थापना शामिल है. ट्रंप ने सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और बाइडन की नीतियों को बदलने की योजना भी बनाई है.

इसे भी पढ़ें: नेशनल इमरजेंसी से लेकर अवैध अप्रवासियों पर नकेल कसने तक, राष्ट्रपति बनते ही एक्शन में आए डोनाल्ड ट्रंप

Next Article

Exit mobile version