शपथ ग्रहण समारोह के लिए जो बाइडेन से कितना ज्यादा चंदा मिला डोनाल्ड ट्रंप को? हो गया खुलासा

Donald Trump Swearing Ceremony : डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 17 करोड़ अमेरिकी डॉलर का चंदा दिया गया. जानें जो बाइडन को कितना चंदा मिला था.

By Amitabh Kumar | January 9, 2025 2:12 PM
an image

Donald Trump Swearing Ceremony : डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. इससे पहले उनको लेकर कई तरह की खबर आ रही है. शपथ ग्रहण समारोह के चंदे को लेकर अब खबर आ रही है. ट्रंप के आगामी शपथ ग्रहण समारोह के लिए रिकॉर्ड 17 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक का चंदा आया है. फेडरल इलेक्ट्रॉल रिकॉर्ड के अनुसार, इससे पहले 2020 में जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगभग 6.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर का चंदा दिया गया था. वहीं, 2016 में ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रिकॉर्ड 10.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर चंदा प्राप्त हुआ था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बड़े कारोबारियों और दानदाताओं ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए बढ़-चढ़कर चंदा इस बार दिया है. ट्रंप की शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित समिति ने चंदे पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. समिति ने अभी तक यह नहीं बताया कि वह चंदे की राशि को कैसे खर्च करने का प्लान बना रहा है. चंदे का इस्तेमाल आम तौर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रमों से जुड़े खर्चों के पेमेंट के लिए किया जाता रहा है. चंदे के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति के हवाले से मीडिया में खबर है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद बचा हुआ पैसा भविष्य में ट्रंप राष्ट्रपति पुस्तकालय के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह कहां देख सकेंगे?

डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी 2025 को होने वाले समारोह को यदि आप देखना चाहते हैं तो ये आपको-एनबीसी, सीएनएन, एबीसी, सीबीएस, फॉक्स न्यूज, सीएसपीएन सहित सभी प्रमुख टीवी न्यूज चैनल पर प्रसारित होगा.

कैसे मिलेगा ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का टिकट?

सरकार ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए टिकट सीमित हैं. ये केवल कांग्रेस के सदस्यों के माध्यम से ही मिलेंगे. USA.gov के अनुसार, “टिकट निःशुल्क हैं. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह को यूएस कैपिटल के मैदान में व्यक्तिगत रूप से देख सकते हैं.”

ये भी पढ़ें : क्या कनाडा बनेगा अमेरिका का 51वां राज्य? जस्टिन ट्रूडो ने दिया साफ जवाब

Exit mobile version