13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप का ब्रिक्स पर हमला, नई करेंसी से दूर रहो, वरना…

Donald Trump Threat: भारत को छोड़कर ब्रिक्स में ऐसे कई देश भी हैं जिनसे अमेरिका का 36 का आंकड़ा रहता है. इसमें रूस के साथ-साथ ईरान भी शामिल हैं.

Donald Trump Threat: अमेरिका के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको के बाद अब BRICS देशों को धमकी दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि ब्रिक्स देशों ने अमेरिकी डॉलर को रिप्लेस करने के लिए कोई नई करेंसी यानी मुद्रा लॉन्च की तो वह इन देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के डॉलर को कमजोर करने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ब्रिक्स देशों में भारत, रूस, ब्राजील,चीन, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, मिस्र, इथियोपिया और यूएई शामिल हैं. अजरबैजान तुर्की और मलेशिया भी ब्रिक्स की सदस्यता चाहते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यह विचार कि ब्रिक्स देश डॉलर से दूर जाने की कोशिश कर रहे हैं और हम खड़े होकर देखते हैं, खत्म हो चुका है. हमें इन देशों से यह प्रतिबद्धता चाहिए कि वे न तो नई ब्रिक्स मुद्रा बनाएंगे, न ही शक्तिशाली अमेरिकी डॉलर की जगह किसी अन्य मुद्रा का समर्थन करेंगे, अन्यथा उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. बात की कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा और जो भी देश ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे अमेरिका को अलविदा कह देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: एक गुजराती अमेरिकियों पर भारी! डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को क्यों बनाया नया FBI डायरेक्टर, जानें

भारत को छोड़कर ब्रिक्स में ऐसे कई देश भी हैं जिनसे अमेरिका का 36 का आंकड़ा रहता है. इसमें रूस के साथ-साथ ईरान भी शामिल हैं. डोनाल्ड ट्रंप की धमकी को रूस और ईरान के नजरिए से जोड़ कर देखा जा रहा है. इसी साल रूस ते कजान षहर में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में वैकल्पिक मुद्रा की बात की गई थी. रूस इस वैकल्पिक मुद्रा का ज्यादा समर्थन कर रहा था. चर्चा थी कि ब्रिक्स देश अमेरिकी मुद्रा डॉलर को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं. इसीलिए डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को धमकाना शुरू कर दिया है.

अमेरिकी प्रेसिडेंट चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा और मेक्सिको से आने वाले सामान पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि यदि अवैध प्रवासियों पर रोक नहीं लगाई गई तो कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया जाएगा. भारत को हमेशा ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपना बड़ा सहयोगी बताया है. यह पहली बार है जब डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे संगठन पर निशाना साधा है जिसमें भारत भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: चिन्मय दास को जेल में देने गए थे दवा, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें