डोनाल्ड ट्रंप ने वीडियो जारी कर दिया अपना हेल्थ अपडेट, कहा ठीक है मेरी सेहत
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार शाम को ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर कहा कि उन्हें लगता है कि ‘‘उनकी सेहत ठीक है''. ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया एक दिन पहले कोविड-19 से पीड़ित पाए गए थे. उन्होंने लोगों के समर्थन के लिए उनका आभार जताया. बेथेसडा में वॉल्टर रीड सैन्य अस्पताल पहुंचने के बाद ट्रंप ने 18 सेकेंड का एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘जोरदार समर्थन देने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार शाम को ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर कहा कि उन्हें लगता है कि ‘‘उनकी सेहत ठीक है”. ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया एक दिन पहले कोविड-19 से पीड़ित पाए गए थे. उन्होंने लोगों के समर्थन के लिए उनका आभार जताया. बेथेसडा में वॉल्टर रीड सैन्य अस्पताल पहुंचने के बाद ट्रंप ने 18 सेकेंड का एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘जोरदार समर्थन देने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.
मैं वॉल्टर रीड अस्पताल जा रहा हूं. मेरा खयाल है कि मेरी तबियत ठीक है लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि सबकुछ ठीक रहे.” वीडियो में उन्होंने आगे कहा, ‘‘प्रथम महिला की सेहत भी ठीक है. आप सभी का बहुत आभार. मैं इसकी सराहना करता हूं, इसे कभी नहीं भूलूंगा.” व्हाइट हाउस के मुताबिक अगले कुछ दिन तक ट्रंप अस्पताल में राष्ट्रपति कार्यालय से काम करेंगे.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत ठीक है, उन्हें मामूली लक्षण हैं और वह लगातार काम कर रहे हैं. ” इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज रात मैं और मेलानिया ट्रंप कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं. हम दोनों कोरेंटिन में रहेंगे और जल्द ही इलाज भी शुरु करेंगे. हम एक साथ कोरोना से लड़ेंगे और ठीक होंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि वह और उनकी पत्नी मेलानिया अपनी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उनकी एक करीबी सहयोगी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ट्रम्प ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट कर बताया कि उनकी करीब सहयोगी होम हिक्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद उन्होंने (ट्रम्प) खुद को पृथक कर लिया है.
इससे उनके चुनावी अभियान में बाधा उत्पन्न हो सकती है. अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है. राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने और प्रथम महिला मेलानिया ने भी कोविड-19 की जांच कराई है और उसकी रिपोर्ट का उन्हें इंतजार है. ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘ होप हिक्स, जो बड़ी मेहनत से काम कर रही थीं, उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रथम महिला (मेलानिया) और मैं अपनी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच, हम पृथक रहेंगे.” होप हिक्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में ‘एयर फोर्स वन’ में राष्ट्रपति के साथ यात्रा की थी.
Posted By: Pawan Singh