13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US elections: एलन मस्क को अपनी कैबिनेट में शामिल करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, किया बड़ा ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है कि अगर वह राष्ट्रपति बनेंगे तो टेस्ला और एक्स के CEO एलन मस्क को अपनी सरकार में शामिल करेंगे. एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वह इसके लिए तैयार हैं.

US elections: अमेरिका में इस साल के नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनाव प्रचार में जोर–शोर से लगे हुए हैं. इसी बीच ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है कि अगर वह राष्ट्रपति बनेंगे तो टेस्ला और एक्स के CEO एलन मस्क को अपनी सरकार में शामिल करेंगे. ट्रंप ने कहा है कि वह मस्क को कैबिनेट पद या व्हाइट हाउस में सलाहकार की भूमिका दे सकते हैं. मस्क भी डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें Bharat Bandh 21 August 2024: क्यों है भारत बंद, क्या स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, यहां जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

मस्क ने अपने पद से दे दिया था इस्तीफा

ट्रंप के इस बयान पर एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वह इसके लिए तैयार हैं. पिछले महीने ही मस्क ने राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप का समर्थन किया था. इसके बाद दोनों के संबंध काफी बेहतर हो गए थे. इस महीने की शुरुआत में मस्क में ट्रंप के साथ इंटरव्यू भी किया था, जिसका लाइव प्रसारण एक्स पर किया गया था. इस दौरान भी मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को समर्थन देने की बात कही थी. बताया दें कि इससे पहले भी साल 2016 में जब ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव जीते थे तो मस्क को दो सलाहकार परिषदों में नियुक्त किया गया था. इन परिषदों में मस्क का काम पर्यावरण और आव्रजन नीतियों पर सलाह देना था. फिर साल 2017 में जब ट्रंप ने अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकालने का फैसला किया तो मस्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

मस्क करते हैं बाइडेन की आलोचना

ट्रंप और मस्क के बीच संबंध बेहतर हुए हैं, वहीं मस्क ने कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की खुले तौर पर आलोचना की है. वह कई बार खुलकर कह चुके हैं कि बाइडेन सरकार जानबूझकर मेक्सिको सीमा से घुसपैठियों को आने दे रही है. अमेरिका में नवंबर में होने वाले चुनाव में ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से होने वाला है. जो बाइडेन ने चुनावी रेस से अपना कदम पीछे खींच लिया है और राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाने का समर्थन दिया है.

इमोशनल हुए बाइडेन

सोमवार की रात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के हाथों में सौंप दी. उन्होंने कमला को लोकतंत्र की रक्षा के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति बताया और कहा कि वह ऐतिहासिक राष्ट्रपति साबित होंगी. शिकागो में आयोजित डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पहुंचने पर बाइडेन का लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया. फिर बाइडेन ने फेयरवेल स्पीच दिया और स्पीच देते वक्त इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस इस देश को आगे बढ़ाएंगी.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें