Coronavirus : कोरोना वायरस से गयी राष्ट्रपति ट्रंप के छोटे भाई की जान ?
Coronavirus in America : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप के निधन की खबर आ रही है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इससे पहले शनिवार को खबर आयी थी कि ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप को न्यूयॉर्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप के निधन की खबर आ रही है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इससे पहले शनिवार को खबर आयी थी कि ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप को न्यूयॉर्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राष्ट्रपति गंभीर रूप से बीमार अपने भाई से मिलने अस्पताल गए थे. डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बयान में कहा, मैं बहुत दुखी मन के साथ आपको सूचित करता हूं कि मेरे भाई रॉबर्ट का आज रात निधन हो गया.वह केवल मेरे भाई ही नहीं, बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे. उनकी बहुत याद आएगी, लेकिन हम फिर मिलेंगे. उनकी यादें मेरे दिल में हमेशा ताजा रहेंगी. रॉबर्ट, मैं तुमसे प्यार करता हूं. ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे… आपको बता दें कि रॉबर्ट, डोनाल्ड ट्रंप के काफी निकट थे.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जड डीरे के मुताबिक, राष्ट्रपति का अपने 72 वर्षीय भाई से मिलने के लिए मैनहट्टन में अस्पताल जाने का कार्यक्रम था. ट्रंप का न्यूजर्सी के बेडमिंस्टर में जाने का भी कार्यक्रम था. व्हाइट हाउस ने इस बारे में अभी नहीं बताया है कि रॉबर्ट ट्रंप को किस कारण से अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अधिकारियों ने बताया कि वह गंभीर रूप से बीमार थे.
न्यूजर्सी पहुंचने पर ट्रंप ने कहा था, मैं अस्पताल जा रहा हूं… मुझे उम्मीद है कि वह ठीक होंगे… न्यूयॉर्क के लिए रवाना होने के पहले ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा था, भाई के साथ मेरे बहुत अच्छा संबंध हैं…वह अभी अस्पताल में हैं और आशा है कि वह ठीक हो जाएंगे…. लेकिन उनके लिए यह मुश्किल समय है…
आपको बता दें कि राष्ट्रपति के चार भाई-बहन हैं. रॉबर्ट ट्रंप ने भतीजी मेरी की किताब का प्रकाशन रोकने के लिए हाल में ट्रंप परिवार की ओर से एक मुकदमा दर्ज किया था.
गौर हो कि इस वक्त अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर चरम पर है. कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले पायदान पर है. अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 54,76,266 से ज्यादा हो गई है, जबकि वहां 1.71 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ब्राजील, भारत, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा : दुनियाभर में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 769,757 लोग जान गंवा चुके हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने पूरी दुनिया के देशों से कहीं ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए हैं. अमेरिका जल्द ही कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी मॉडर्ना से करार करने वाली है.
Posted By : Amitabh Kumar