Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की जान पर संकट के बादल लगातार छाए हुए हैं. हाल ही में ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया के चुनावी रैली में जानलेवा हमला हुआ था और अब उनके विमान में तकनीकी समस्या आ गई. रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मोंटाना के सीनेट उम्मीदवार टिम शीही के समर्थन में एक चुनाव रैली के लिए मोंटाना के बोजमैन जा रहे थे, इसी दौरान उनके विमान में तकनीकी समस्या आई जिसके कारण रूट को डाइवर्ट करके इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बता दें कि ट्रंप अभी सुरक्षित हैं.
सुरक्षित हैं डोनाल्ड ट्रंप
बिलिंग्स लोगान इंटरनेशन एयरपोर्ट की अधिकारी जेनी मॉकान ने बताया है कि डोनाल्ड ट्रंप और उनके चालक दल अभी सुरक्षित हैं. ट्रंप एक प्राइवेट जेट में सवार होकर जा रहे थे. ट्रंप की पार्टी के एक नेता ने बिलिंग में उतरने के बाद वीडियो साझा किया, जिसमें ट्रंप सुरक्षित दिखाई दिए. ट्रंप ने वीडियो में कहा कि वह मोंटाना पहुंचकर खुश हैं.
यह भी पढ़ें Paris Olympics 2024: भारत की झोली में एक और ओलंपिक मेडल, रेसलर अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज
पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर चली थी गोलियां
पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था. हमलावर ने डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाकर गोली चलाई, जो ट्रंप के कान को छूकर निकली और ट्रंप नीचे गिर पड़े. ट्रंप यहां भी बाल–बाल बचे. हालांकि हमले के बाद अमेरिकी सिक्रेट सर्विस के अधिकारीयों ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया.
यह भी देखें