Drone Attack: ईरान के इस्फ़हान शहर में ड्रोन हमला, मिलिट्री साइट को बनाया गया निशाना, जानमाल को नुकसान नहीं

Drone Attack in Iran: कल रात करीबन 11:30 बजे रक्षा मंत्रालय के वर्कशॉप परिसरों में ड्रोन से हमला किया गया. हमले की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी. इस हमले में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

By Vyshnav Chandran | January 29, 2023 10:35 AM

Iran Drone Attack: बीते रात करीबन 11:30 बजे ईरान के सेंट्रल शहर इस्फ़हान पर ड्रोन अटैक किया गया है. अटैक करने के लिए रक्षा मंत्रालय के वर्कशॉप परिसरों को चुना गया. हमले की वजह से सैन्य संयंत्र में काफी जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी थी. इस हमले की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी और जानकारी देते हुए यह भी बताया कि यह एक नाकाम ड्रोन हमला था और इसमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. सुरक्षा अधिकारियों ने हमले के बारे में बात करते हुए बताया कि- इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. वहीं, रक्षा मंत्रालय ने बीते रात हुए इस हमले के बारे में बात करते हुए बताया कि- देर रात ड्रोन हमले के जरिए सेंट्रल सिटी इस्फहान में देश के रक्षा मंत्रालय से जुड़ी एक मिलिट्री साइट को निशाना बनाया गया है.

ईरान में जोरदार ड्रोन हमला

डिफेन्स मिनिस्ट्री ने इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि- बीते राते करीबन 11:30 बजे के आसपास मंत्रालय के वर्कशॉप परिसरों में से एक पर ड्रोन के जरिये हमला किया गया है. लेकिन, इन ड्रोन्स को ईरानी डिफेन्स सिस्टम ने मार गिराया है. इस ड्रोन हमले के बारे में आगे बताते हुए डिफेन्स मिनिस्ट्री ने कहा कि हमले में किसी की भी मौत नहीं और इसमें केवल वर्कशॉप के छत को ही मामूली सी क्षति पहुंची है.

ड्रोन हमले में कोई नुकसान नहीं

ईरान की ओर से जारी किये गए एक बयान में बताया गया कि- इस ड्रोन हमले में सैन्य सुविधा संचालन में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आयी है और न ही इसके उपकरणों को कोई नुकसान पहुंचा है. डिफेन्स मिनिस्ट्री ने आगे बताते हुए कहा- इस्फ़हान में उसके एम्युनेशन प्रोडक्शन फैसिलिटी को तीन छोटे ड्रोन से टारगेट किया गया था, जिनमें से एक को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया गया और दो अन्य में भी एयर डिफेंस सिस्टम में फंसने के बाद ब्लास्ट हो गए.

Next Article

Exit mobile version