13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉस्को में तड़के-तड़के ड्रोन से हमला, रूस ने यूक्रेन को ठहराया जिम्मेदार

आरआईए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन से लगभग 30 किमी दक्षिण पश्चिम में वैल्यूवो गांव के पास दो ड्रोनों को मार गिराया गया. इसमें एक कलुगा क्षेत्र में था, जो मॉस्को क्षेत्र की सीमा पर है. एक दूसरे ड्रोन को मॉस्को से करीब 63 किमी पश्चिम में कुबिन्का शहर के क्षेत्र में मार गिराया गया.

मॉस्को : रूस की राजधानी मॉस्को में मंगलवार तड़के ड्रोन से हमला कर दिया गया. रूस की समाचार एजेंसियों ने इमरजेंसी सर्विसेज का हवाला देते हुए बताया कि मंगलवार तड़के मॉस्को क्षेत्र में कम से कम तीन ड्रोन रोके गए. एक को पड़ोसी कलुगा क्षेत्र में रोका गया. रूसी समाचार एजेंसी तास ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीन ड्रोन अलग-अलग समय पर मॉस्को की ओर जा रहे थे.

वैल्यूवो गांव में मार गिराए गए दो ड्रोन

आरआईए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन से लगभग 30 किमी दक्षिण पश्चिम में वैल्यूवो गांव के पास दो ड्रोनों को मार गिराया गया. इसमें एक कलुगा क्षेत्र में था, जो मॉस्को क्षेत्र की सीमा पर है. एक दूसरे ड्रोन को मॉस्को से करीब 63 किमी पश्चिम में कुबिन्का शहर के क्षेत्र में मार गिराया गया. कुबिन्का में एक रूसी हवाई अड्डा भी स्थित है. इस मामले में आ रही शुरुआती जानकारी से पता चला कि कोई हताहत या क्षति नहीं हुई.

मॉस्को के मेयर ने यूक्रेन पर लगाया आरोप

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, आरआईए ने यह भी बताया कि हवाई अड्डे के नियंत्रण से परे तकनीकी खामियों के कारण घटना के बाद मॉस्को के वनुकोवो हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ भी प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसमें बताया गया कि कई उड़ानों को दूसरे हवाईअड्डों की ओर मोड़ दिया गया, जो सामान्य रूप से काम कर रहे थे. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने यूक्रेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने रूसी राजधानी और उसके क्षेत्र पर एक और ड्रोन हमला किया है. इस समय, वायु रक्षा बलों द्वारा हमलों को विफल कर दिया गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि सभी खोजे गए ड्रोनों को नष्ट कर दिया गया है.

Also Read: Russia Ukraine War : रूस की राजधानी मॉस्को में किसने किया ड्रोन से हमला? ये बात आयी सामने

यूक्रेन ने एयरपोर्ट समेत बुनियादी ढांचे पर किया हमला

उधर, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि यूक्रेन ने हवाई अड्डे सहित नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करने का प्रयास किया, जो एक आतंकवादी कृत्य है. जखारोवा ने कहा कि कीव शासन का उस क्षेत्र पर हमला करने का प्रयास किया गया, जहां नागरिक बुनियादी ढांचा स्थित है. इसमें हवाई अड्डा भी शामिल है, जहां विदेशी विमानों की भी लैंडिंग कराई जाती है. उन्होंने कहा कि यह यूक्रेन का एक और आतंकवादी कृत्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें