Dubai: अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, मरने वालों की संख्या 16, 4 भारतीय भी शामिल
Dubai Apartment Fire: दुबई के एक अपार्टमेंट में अचानक आग लग जाने की वजह से यहां 16 लोगों की मौत हो गयी हैं, मरने वालों में 4 भारतीय भी शामिल हैं. सामने आयी रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में 9 लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए हैं.
Dubai Apartment Fire: दुबई की एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गयी. आग लगने की वजह से यहां 16 लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में से चार भारत के भी थे. सामने आयी जानकारी के मुताबिक अपार्टमेंट में लगी इस आग की चपेट में आने से 9 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो दुबई के अल रास इलाके में शनिवार रात करीबन 12:30 बजे के आसपास यह घटना घटी है. आग अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर लगी थी, जिसने देखते ही देखते बिल्डिंग के बाकी सभी हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के लिए बता दें अल रास में दुबई का मसाला बाजार लगता है, जो दुबई क्रीक के निकट पर्यटन का बड़ा केंद्र माना जाता है.
मरने वालों में भारत के चार
ऑफिशियल सूचना के मुताबिक़ मरने वालों की कुल संख्या 16 बताई गयी है जिनमें की चार भारत के हैं. दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इन चारों के मरने की पुष्टि की है. भारतीय वाणिज्य दूतावास में सीनियर अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि- मृतकों की सूची में में रिजेश कलंगदान (38), उनकी पत्नी जेशी कंदमंगलथ (32), गुडू सलियाकुंडु (49) और इमामकासिम अब्दुल खदेर (43) शामिल हैं. आगे उन्होंने बताया कि- हमें उनकी पासपोर्ट की कॉपी वाटनपल्ली (एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता) के माध्यम से प्राप्त हुई. पुलिस की माने तो दंपति रिजेश और जेशी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. वहीं, रिजेश के चाचा ने बताया कि- इन दोनों का शव आज उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है.
Also Read: अमेरिका : अलबामा में गोलीबारी, चार लोगों की मौत
मौके पर पहुंची बचाव टीम
आग की सूचना मिलते ही दुबई सिविल डिफेन्स के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए. आसपास के इमारतों से भी लोगों को सुरक्षित निकाला जाने लगा. आग की जानकारी मिलते ही पोर्ट सईद फायर स्टेशन और हमरिया फायर स्टेशन के कर्मी भी घटनास्थल पहुंच गए. रिपोर्ट्स की अगर माने तो रात के करीबन 02:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया. घटना पर बात करते हुए पुलिस ने बताया कि- बचाव अभियान में शामिल एक सुरक्षा गार्ड की भी मौत हो गयी है. पुलिस के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग में यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है.