पाकिस्तान जाने वालों के लिए अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी, कहा- आतंकवाद और हिंसा के कारण करें फिर से विचार
अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की सलाह दी है. अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि पाकिस्तान की यात्रा, खासकर उसके अशांत प्रदेशों की यात्रा से पहले एक बार जरूर पुनर्विचार कर लें. पाकिस्तान की यात्रा को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक परामर्श यात्रा जारी किया है.
US Travel Advisory: पाकिस्तान का आतंकियों के प्रति नरम रवैया जगजाहिर रहा है. कई तरह के आतंकी संगठनों का वो पनाहगाह बना हुआ है. हालांकि अब वो खुद आतंकी की इसी आग में झुलस रहा है और उसे इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. इसी कड़ी में अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की सलाह दी है. अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि पाकिस्तान की यात्रा, खासकर उसके अशांत प्रदेशों की यात्रा से पहले एक बार जरूर पुनर्विचार कर लें.
अमेरिका ने जारी किया यात्रा परामर्श: पाकिस्तान की यात्रा को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक परामर्श यात्रा जारी किया है. इस परामर्श में अमेरिका ने अपने नागरिकों से आतंकवाद और अपहरण की घटनाओं के कारण बलूचिस्तान और पूर्व संघ शासित कबायली क्षेत्र, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की यात्रा न करने की सलाह दी है.
पाकिस्तान की यात्रा से पहले करें पुनर्विचार: अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि पाकिस्तान की यात्रा से पहले एक बार गहन विचार कर लें. यात्रा को लेकर अमेरिका ने स्तर तीन का परामर्श जारी करते हुए कहा है कि आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा के कारण पाकिस्तान की यात्रा करने से पहले एक बार फिर से विचार जरूर कर लें.
कब जारी की जाती है स्तर तीन की चेतावनी: गौरतलब है कि स्तर तीन की चेतावनी तब जारी की जाती है जब गंभीर परिस्थितियों के कारण यात्रियों के लिए जोखिम काफी बढ़ जाता है. ऐसे में अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान में आतंकवाद का खतरा देखते हुए एलओसी के आसपास के क्षेत्रों समेत कई और इलाकों की यात्रा न करने की सलाह दी है.
भाषा इनपुट के साथ