Turkey Earthquake: भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,000 हुई, भारत समेत दुनिया भर से पहुंच रही मदद

सोमवार को तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद अबतक करीब 4,900 लोगों के मरने और लगभग 26 हजार से ज्यादा लोगों की घायल होने सूचना सामने आ रही है, दुनिया भर के देशों से तुर्की और सीरिया में मदद पहुंच रही है. प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 5:55 PM

सोमवार को तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद अबतक करीब 4,900 लोगों के मरने और लगभग 26 हजार से ज्यादा लोगों की घायल होने सूचना सामने आ रही है. वहीं तुर्की के आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक अधिकारी ने एक टेलीविजन ब्रीफिंग में कहा कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 9:45 बजे आये भूकंप के बाद तुर्की में मरने वालों की संख्या कम से कम 3,381 हो गई है. बात अगर सीरिया की करें तो, सरकार और विपक्ष द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,509 हो गई है, जिसकी जानकारी वहां के अधिकारिओं ने समाचार एजेंसी CNN को दी. अधिकारियों के अनुसार, सीरिया में कम से कम 3,548 लोग घायल भी हुए हैं.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय करेगा सहायता की पेशकश

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही आपदा का पूरा पैमाना स्पष्ट हो जाता है, अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तुर्की और सीरिया को सहायता की पेशकश करने में तेजी दिखाई है, सीरिया के नेशनल मीडिया ने बताया कि मंगलवार की सुबह, इराक और ईरान से भोजन, दवाइयां और कंबल सहित सहायता लेकर विमान सीरिया के दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे.

कई देशों ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

वहीं जापान ने घोषणा की कि वह देश की आपदा राहत बचाव टीम को तुर्की भेजेगा, इधर भारत की तरफ से आपदा राहत टीमें डॉग स्क्वॉड और चिकित्सा आपूर्ति के साथ भारत से तुर्की के लिए रवाना हुई. पाकिस्तान ने तबाह हुए देश में दो खोज और बचाव दलों को भी भेजा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने मानवीय सहायता के लिए धन राशि दी है. इस बीच, रूसी सेना की 10 इकाइयां 300 से अधिक सैनिकों के साथ मलबे को साफ कर रही हैं और सीरिया में खोज और बचाव अभियान में मदद कर रही हैं. यूरोपीय संघ ने अपने संकट प्रतिक्रिया तंत्र को सक्रिय कर दिया, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि वह तुर्की को दो खोज और बचाव इकाइयां भेजेगा.


1939 के बाद सबसे शक्तिशाली भूकंप

UNOCHA द्वारा सोमवार को जारी एक स्थितिजन्य रिपोर्ट में कहा गया है, यह 1939 के बाद से दर्ज किया गया तुर्की का सबसे शक्तिशाली भूकंप है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह दक्षिणी तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद से कम से कम 100 आफ्टरशॉक्स 4.0 या उससे अधिक आंका गया है.

Next Article

Exit mobile version