18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

China Earthquake: 6.1 तीव्रता के भूकंप से हिल उठा चीन, सिचुआन प्रांत में 4 लोगों की मौत, 14 घायल

China Earthquake: चीन में आज शाम एक तगड़ा भूकंप आया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये हैं. एक बड़े झटके के बाद कई और झटके महसूस किये गये. सिचुआन प्रांत में 4 लोगों की मौत की खबर है.

China Earthquake: चीन के दक्षिण पश्चिम प्रांत सिचुआन के यान शहर में बुधवार को आये शक्तिशाली भूकंप में 4 लोगों की मौत हो गयी. 14 अन्य घायल हो गये हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गयी. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार भूकंप का केंद्र 17 किलोमीटर की गहराई में 30.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.94 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था.

शाम 5 बजे लुशान काउंटी में आया भूकंप

CENC के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे यान शहर की लुशान काउंटी में आया. भूकंप के पहले बड़े झटके के तीन मिनट बाद, बाओक्सिंग काउंटी में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. गौरतलब है कि वर्ष 2008 में सिचुआन प्रांत में 7.9 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसमें 90,000 लोग मारे गये थे.

Also Read: चीन के युन्नान प्रांत में भूकंप के झटके, दो लोगों की मौत, 13 घायल
बाओक्सिंग काउंटी में 4 की मौत

सरकारी समाचार पत्र ‘पीपुल्स डेली’ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप में 4 लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने यान शहर के भूकंप राहत मुख्यालय के हवाले से अपनी खबर में बताया कि बाओक्सिंग काउंटी से सभी हताहतों की सूचना मिली है.

यान में 800 कर्मियों को भूकंप प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया

यान में अधिकारियों ने भूकंप के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया के दूसरे उच्चतम स्तर को सक्रिय कर दिया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आपातकालीन बचाव, सशस्त्र पुलिस, अग्निशमन विभाग, चिकित्सा क्षेत्र और सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के 800 से अधिक कर्मियों को तुरंत भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया, ताकि घायलों की तलाश की जा सके और उन्हें बचाया जा सके.

सिचुआन में भूकंप बचाव दल तैयार

चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बताया कि यान के नगरपालिका प्रशासन ने ‘तीसरे स्तर’ की आपातकालीन व्यवस्था को सक्रिय कर दिया है. मंत्रालय ने कहा कि स्थानीय आपातकालीन बचाव प्रयासों में मार्गदर्शन और सहायता के लिए एक कार्य दल भेजा गया है. मंत्रालय ने कहा कि स्थानीय अग्निशामक मौके पर पहुंच गये हैं, जबकि सिचुआन और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों के भूकंप बचाव दलों को राहत कार्यों के लिए तैयार रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें