Earthquake: पाकिस्तान में भारी तबाही मचाने के बाद अर्जेंटीना में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप
पाकिस्तान में मंगलवार को आये 6.8 तीव्रता वाले भूकंप ने भारी तबाही मचायी है. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था. दोनों देशों में अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
पाकिस्तान में भारी तबाही मचाने के दो दिन बाद अर्जेंटीना में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. बुधवार देर रात अर्जेंटीना में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि अबतक वहां जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आयी है.
सैन एंटोनियो डी लॉस कोबर्स के 84 किमी उत्तर-पश्चिम में आया भूकंप
यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (यूएसजीएस) ने बताया, अर्जेंटीना में सैन एंटोनियो डी लॉस कोबर्स के 84 किमी उत्तर-पश्चिम में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया.
पाकिस्तान में भूकंप से भारी तबाही
पाकिस्तान में मंगलवार को आये 6.8 तीव्रता वाले भूकंप ने भारी तबाही मचायी है. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था. दोनों देशों में अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
Also Read: क्यों आता है भूकंप? दिल्ली-NCR को सबसे अधिक खतरा, जानें किस तीव्रता पर होती है सबसे अधिक तबाही
पाकिस्तान के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर और पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गये
पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 180 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किया गया. विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान में भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, लक्की मरवत, गुजरांवाला, गुजरात, सियालकोट, कोट मोमिन, मढ़ रांझा, चकवाल, कोहाट और गिलगित-बल्तिस्तान इलाकों में महसूस किए गए.
खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में कुल 9 लोगों की मौत
खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पांच पुरुष, दो महिलाओं और दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई. समाचार पत्र ‘डॉन’ की खबर के अनुसार, इस्लामाबाद में एक पुरुष और एबटाबाद में 13 साल की लड़की की मौत भूकंप आने के बाद दिल का दौरा पड़ने से हो गई. समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, भूकंप के कारण रावलपिंडी के बाजार में भगदड़ मच गई वहीं स्वात में करीब 200 लोग घायल हुए हैं, जहां अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है.
गिलगित-बल्तिस्तान में भूकंप से भूस्खलन
भूकंप के झटके गिलगित-बल्तिस्तान (जीबी) के पहाड़ी क्षेत्र में भी महसूस किए गए, जिससे वहां भूस्खलन हुआ। हालांकि, तत्काल वहां किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. बचाव अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन से यासीन घाइजर में एक पशु पालन केंद्र क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कुछ पशुओं की मौत हो गई.