Earthquake: अर्जेंटीना में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.5 मापी गयी
अर्जेंटीना में फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि वहां अफरातफरी का माहौल बन गया था. लोग घरों से बाहर निकल आये.
अर्जेंटीना के कॉर्डोबा में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. अर्जेंटीना से 517 किमी उत्तर में आज तड़के लगभग 3:39 बजे सुबह 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
भूकंप का केंद्र 586 किलोमीटर गहराई में
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार भूकंप का केंद्र कार्डोबा से उत्तर दिशा में 517 किलोमीटर दूर 586 किलोमीटर की गहराई पर था.
An earthquake of magnitude 6.5 occurred 517km North of Cardoba, Argentina at around 3:39 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/lvWnigk79X
— ANI (@ANI) January 20, 2023
भूकंप से अर्जेंटीना में फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
अर्जेंटीना में फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि वहां अफरातफरी का माहौल बन गया था. लोग घरों से बाहर निकल आये.
इंडोनेशिया में एक महीने में तीसरी बार महसूस किये गये भूकंप के झटके
जनवरी महीने में इंडोनेशिया में अबतक तीन बार भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. 18 जनवरी को एक ही दिन में दो बार इंडोनेशिया की धरती हिली. इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में पहले 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. उसके बाद पूर्वी इंडोनेशिया में ही 7.2 की तीव्रता का भूकंप आया. जिससे लोगों भी भारी दहशत का माहौल बन गया. इससे पहले पश्चिमी इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि तीनों बार सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी थी.
पिछले साल भूकंप ने ली थी कई लोगों की जान
गौरतलब है कि पश्चिम जावा के सियानजुर शहर में 21 नवंबर को आए 5.6 की तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 331 लोग मारे गए थे और करीब 600 लोग घायल हुए थे. इससे पहले सुलावेसी में 2018 में आए भूकंप और सुनामी में करीब 4,340 लोग मारे गए थे. वहीं 2004 में हिंद महासागर में एक अत्यंत शक्तिशाली भूकंप के कारण सुनामी आने से एक दर्जन देशों में 2,30,000 से अधिक लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर लोग इंडोनेशिया के असेह प्रांत के थे.