Earthquake: सोमवार को जापान की धरती भूकंप के तेज झटकों से हिलने लगी. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सोमवार को जापान के क्यूशू क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के बाद जापान ने संभावित सुनामी की चेतावनी भी जारी की है.
भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू में मियाजाकी प्रांत के साथ-साथ पास के कोची प्रांत के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई. एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र मियाजाकी प्रांत में था. फिलहाल किसी तरह के नुकसान का पता नहीं चल पाया है. बता दें, रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने के कारण जापान में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.
तिब्बत में आया था शक्तिशाली भूकंप
इससे पहले 7 जनवरी को तिब्बत में काफी शक्तिशाली भूकंप आया था. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सेवा ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई थी. भूकंप तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाज़े में डिंगरी काउंटी में आया था. इसका केंद्र शिगाज़े शहर के डिंगरी काउंटी के सोगो कस्बे में था. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था. भूकंप इतना ताकतवर था कि इसके झटके नेपाल-बिहार समेत कई और जगहों पर महसूस किए गए थे. तिब्बत में आए भूकंप में 126 लोग मारे गए थे. वहीं 100 से अधिक घायल हो गए थे.