Earthquake Updates : 7.3 तीव्रता के भूकंप से दहला गया जापान, दीवार के हो गये दो टुकड़े, देखें वीडियो
Earthquake Updates : जापान का फुकुशिमा प्रांत भूकंप के तेज झटकों से हिल गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. earthquake latest updates, earthquake video and photo ,japan shakes bhukamp
-
जापान के फुकुशिमा प्रांत में भूकंप के तेज झटके
-
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1
-
सुनामी का कोई खतरा नहीं
जापान (Japan) का फुकुशिमा प्रांत भूकंप (earthquake) के तेज झटकों से हिल गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है. भूकंप के झटके से कुछ इलाकों में नुकसान पहुंचा है. खबरों की मानें तो भूकंप का असर राजधानी टोक्यो तक में महसूस किया गया, जहां भूकंप की तीव्रता 4.0 रही.
जापान के उत्तर-पूर्वी भाग के तटवर्ती क्षेत्रों में शनिवार को जोरदार भूकंप आया जिसके झटके फुकुशिमा, मियागी और अन्य इलाकों में महसूस किए गए. हालांकि, इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है. तोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी ने कहा कि भूकंप के कारण फुकुशिमा डायची परमाणु संयंत्र में कोई समस्या नहीं आई. दस साल पहले भयंकर भूकंप आने से इस परमाणु संयंत्र को बड़ा नुकसान पहुंचा था.
सरकारी प्रवक्ता कत्सूनोबा काटो ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ओनागावा या फुकुशिमा डायनी जैसे क्षेत्र के अन्य परमाणु संयंत्रों से तत्काल किसी गड़बड़ी की कोई खबर नहीं है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई. इससे पहले 7.1 तीव्रता बताई गई थी.
काटो के मुताबिक तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने बताया कि भूकंप के बाद 8,60,000 घरों में बिजली गुल हो गयी. अब बिजली को धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, वैसे उत्तर-पूर्वी जापान में कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया एवं अन्य किसी नुकसान का अभी पता लगाया जा रहा है.
風呂で地震#東日本大震災#緊急地震速報 pic.twitter.com/OVHAgyCnoy
— エルエル (@LLL_erer) February 13, 2021
जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके टीवी पर प्रसारित वीडियो में एक भवन की दीवार के कुछ टुकड़े और अलमारी जैसी चीजें गिरती दिखाई देती हैं. संबंधित एक अन्य वीडियो में सोमा शहर में एक राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद होता दिखता है. काटो ने कहा कि कुछ लोगों के मामूली रूप से घायल होने की जानकारी मिली है.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र तल से करीब 60 किलोमीटर की गहराई पर था. प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भूकंप की खबर मिलने के तत्काल बाद अपने कार्यालय गए जहां एक आपदा केंद्र स्थापित किया गया. भूकंप तोक्यो से लेकर दक्षिण पश्चिम क्षेत्र तक महसूस किया गया.
विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि अगले कुछ दिन तक और झटके आ सकते हैं. उन्होंने कहा है कि और अधिक शक्तिशाली भूकंप भी आ सकता है.
Posted By : Amitabh Kumar