Earthquake : 7.6 तीव्रता का आया भूकंप, यहां सुनामी मचा सकती है तबाही
Earthquake : कैरेबियन सागर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. जानें अमेरिकी सुनामी वार्निंग सिस्टम ने क्या कहा ?
Earthquake : अमेरिकी निगरानी एजेंसियों ने बताया कि कैरेबियन सागर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप होंडुरास के उत्तर में, केमैन द्वीप के तट से लगभग 130 मील (209 किलोमीटर) दूर आया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे ने बताया कि भूकंप 10 किमी (6.21 मील) की उथली गहराई पर आया. अमेरिकी सुनामी वार्निंग सिस्टम ने कहा कि भूकंप के बाद कैरेबियन सागर और होंडुरास के उत्तरी भाग में सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. एजेंसी ने कहा कि भूकंप के बाद अमेरिकी अटलांटिक या खाड़ी तट पर सुनामी की आशंका नहीं है, लेकिन उसने प्यूर्टो रिको और वर्जिन द्वीप समूह के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
सुनामी मचा सकती है तबाही
प्रशांत सुनामी अलर्ट सेंटर ने कहा कि भूकंप के बाद उठी खतरनाक सुनामी लहरें केमैन द्वीप, जमैका, क्यूबा, मैक्सिको, होंडुरास, बहामास, बेलीज, हैती, कोस्टा रिका, पनामा, निकारागुआ और ग्वाटेमाला के तटों के साथ भूकंप के केंद्र से 620 मील के अंदर तबाही मचा सकता है.
तट के पास रहने वाले लोगों को खतरा
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम छह बजकर 23 मिनट पर समुद्र के अंदर तेज हलचल महसूस की गई. भूकंप का केन्द्र केमैन द्वीप के जॉर्ज टाउन से 130 मील (209 किलोमीटर) दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था. केमैन द्वीपसमूह के प्रबंधन विभाग ने तट के पास रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे अंदरूनी इलाकों या ऊंचे स्थानों पर चले जाएं. विभाग के अनुसार सुनामी के कारण ऊंची लहरें उठने का अनुमान है.
समुद्र तट वाले इलाकों से दूर रहने को कहा गया
प्यूर्तो रिको की गवर्नर जेनिफर गोंजालेज ने एक बयान में कहा कि वह सुनामी की चेतावनी के बाद आपातकालीन एजेंसियों के संपर्क में हैं. डोमिनिका की सरकार ने भी सुनामी की चेतावनी जारी की है और तट पर रहने वाले लोगों को ‘‘20 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले’’ इलाकों में चले जाने की सलाह दी है. सरकार ने जहाजों से भी अगले कुछ घंटों तक समुद्र से दूर रहने को कहा है. क्यूबा की सरकार ने लोगों से समुद्र तट वाले इलाकों से दूर जाने का अनुरोध किया है. अमेरिकी सरकार के राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन ने कहा कि ‘‘ क्यूबा के कुछ तटों पर सुनामी के कारण ऊंची लहरें उठने की आशंका हैं.’’